सीएम धामी बोले- उत्तराखंड में पर्यटक के रूप में आई थी आम आदमी पार्टी, जो अपने गंतव्य को वापस चली गई
Advertisement

सीएम धामी बोले- उत्तराखंड में पर्यटक के रूप में आई थी आम आदमी पार्टी, जो अपने गंतव्य को वापस चली गई

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड की जनता से बड़े-बड़े वादे कर उनको साथ छल करने की कोशिश की....

सीएम धामी बोले- उत्तराखंड में पर्यटक के रूप में आई थी आम आदमी पार्टी, जो अपने गंतव्य को वापस चली गई

दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को दिल्ली में उत्तराखण्ड के प्रवासी नागरिकों के साथ संवाद किया. इस दौरान सीएम धामी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उत्तराखंड में प्रत्येक साल कई पर्यटक घूमने आते हैं. उसी प्रकार दिल्ली की आम आदमी पार्टी भी उत्तराखंड में एक पर्यटक के रूप में आई थी , जो अब अपने गंतव्य को वापस चले गई है.

जनता पूरी इज्जत के साथ कर दी विदाई 
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड की जनता से बड़े-बड़े वादे कर उनको साथ छल करने की कोशिश की, लेकिन उत्तराखंड की जनता ने उन्हें पूरी इज्जत के साथ विदा किया. उन्होंने कहा उत्तराखंड में जिनके नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ा. उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा उत्तराखंड के अंदर आम आदमी पार्टी का नामोनिशान खत्म हो गया है और ना ही यह पार्टी पुनर्जन्म ले पाएगी. 

बता दें कि सीएमधामी शनिवार से दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली आए हुए हैं. धामी शनिवार दोपहर 2.20 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हुए. दिल्ली पहुंचकर वह शाम को नई दिल्ली में भाजपा प्रदेश कार्यालय में उत्तराखंड के प्रवासी नागरिकों के साथ संवाद किया. 

WATCH LIVE TV

Trending news