शहीदों के घर से मिट्टी लेकर 'पांचवां धाम' बनाएगी उत्तराखंड सरकार, BJP शुरू करेगी शहीद सम्मान यात्रा
Advertisement

शहीदों के घर से मिट्टी लेकर 'पांचवां धाम' बनाएगी उत्तराखंड सरकार, BJP शुरू करेगी शहीद सम्मान यात्रा

बीजेपी प्रदेश के 1734 शहीदों के घर जाएगी और उनके घर से एक मुठ्ठी मिट्टी लेकर आएगी. राजधानी देहरादून (Dehradun) में सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है जिसमें उस मिट्टी का इस्तेमाल किया जाएगा. 

सांकेतिक

राम अनुज/देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भाजपा (BJP) तैयारियों में जुटी है. राज्य सरकार द्वारा पांचवें सैन्य धाम (fifth military shrine) का निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए प्रत्येक शहीद परिवार से मिट्टी ली जा रही है. 

BJP करेगी शहीद सम्मान यात्रा शुरू
उत्तराखंड में 21 अक्टूबर से बीजेपी सरकार शहीद सम्मान यात्रा की शुरुआत कर रही है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने कभी सैनिकों का सम्मान नहीं किया ऐसे में भाजपा अब शहीदों के घर भी जाने जा रही है. यह गढ़वाल और कुमाऊं से अलग-अलग शुरू होगी. इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 24 अक्टूबर को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले जाएंगे. यात्रा देहरादून में 27 नवंबर को पूरी होगी.

जब आया हाथी को गुस्सा, हवा में उछाल दी लग्जरी कार, गाड़ी का हाल देखकर दंग रह गए लोग

प्रदेश के 1734 शहीदों के घर जाएगी बीजेपी
बीजेपी प्रदेश के 1734 शहीदों के घर जाएगी और उनके घर से एक मुठ्ठी मिट्टी लेकर आएगी. राजधानी देहरादून (Dehradun) में सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है जिसमें उस मिट्टी का इस्तेमाल किया जाएगा. 

कांग्रेस करेगी पूर्व सैनिकों का सम्मान
वहीं कांग्रेस (Congress) पार्टी 19 अक्टूबर को पूर्व सैनिकों का सम्मान करने जा रही है कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में सैनिक सम्मान का आयोजन किया जाएगा. 

Ram Navami 2021: देश में धूमधाम से मनाई जा रही दुर्गा नवमी, सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

WATCH LIVE TV

Trending news