राजनाथ सिंह के '3 CM बदलें या 10...' वाले बयान पर AAP प्रदेश प्रवक्ता का वार, बताया जनादेश का अपमान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1064830

राजनाथ सिंह के '3 CM बदलें या 10...' वाले बयान पर AAP प्रदेश प्रवक्ता का वार, बताया जनादेश का अपमान

राजनाथ सिंह के इस बयान पर पलटवार करते हुए अब आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन प्रिशाली ने हमला बोला है. नवीन प्रिशाली ने राजनाथ सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह आपकी पार्टी के अध्यक्ष की बात नहीं, बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की बात है...

राजनाथ सिंह के '3 CM बदलें या 10...' वाले बयान पर AAP प्रदेश प्रवक्ता का वार, बताया जनादेश का अपमान

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) से पहले राज्य में सियासत तेज हो गई है. हाल ही में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) उत्तरकाशी (Uttarkashi) पहुंचकर जनता को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने एक बात की थी कि 'पांच साल में 10 सीएम बदले, किसी को क्या लेना देना.' उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने किसी व्यक्ति को प्रोजेक्ट कर चुनाव नहीं लड़ा था. अगर ऐसा किया होता तो पांच साल में एक भी सीएम नहीं बदला जाता. लेकिन, एक चेहरे ने नहीं, बल्कि पार्टी ने चुनाव लड़ा था. यह पार्टी का अंदरूनी मामला था. जब पार्टी को लगा सीएम बदलना चाहिए तो बदल दिया गया. कोई भी मुख्यमंत्री बुरा नहीं था. 

सीएम धामी ने आंगनवाड़ी वर्कर्स को दी बड़ी सौगात, 24 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की

बार-बार मुख्यमंत्री बदलना जनादेश का अपमान: 'आप' प्रदेश अध्यक्ष
राजनाथ सिंह के इस बयान पर पलटवार करते हुए अब आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन प्रिशाली ने हमला बोला है. नवीन प्रिशाली ने राजनाथ सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह आपकी पार्टी के अध्यक्ष की बात नहीं, बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की बात है. उत्तराखंड की जनता ने आपको स्थिर सरकार के लिए वोट दिया था और आपने 5 साल में 3 मुख्यमंत्री बदलने के अलावा क्या किया? प्रिशाली का कहना है कि बार बार मुख्यमंत्री बदलना जनादेश का अपमान है.

महिला दारोगा ने ऑन ड्यूटी शख्स से दबवाए पैर, फोटो वायरल होते ही लिया गया ऐसा एक्शन, कभी नहीं भूल पाएंगी

जनता देगी अहंकार का जवाब: नवीन प्रिशाली
नवीन प्रिशाली ने आगे कहा कि बीजेपी ने पहले जनता के साथ खिलवाड़ किया और अब उनके नेता 7 और सीएम बदलना चाहते हैं. बीजेपी के 3-3 सीएम बदलने की वजह से प्रदेश के विकास का पहिया रुक सा गया. उनका कहना है कि बीजेपी इस तरह की बयानबाजी कर अपनी असफलता को बदल नहीं सकती. आने वाले चुनावों में जनता भाजपा के इस अहंकार का जवाब जरूर देगी.

WATCH LIVE TV

Trending news