Uttarakhand Eleciton 2022: 'तीन तिगाड़ा-काम बिगाड़ा, अब उत्तराखंड में नहीं आएगी-भाजपा दोबारा-प्रेस कॅान्फ्रेंस में बोले हरीश रावत
Advertisement

Uttarakhand Eleciton 2022: 'तीन तिगाड़ा-काम बिगाड़ा, अब उत्तराखंड में नहीं आएगी-भाजपा दोबारा-प्रेस कॅान्फ्रेंस में बोले हरीश रावत

इलेक्शन कमीशन द्वारा चुनाव की घोषणा और आचार संहिता को तुरन्त लागू करना एक महत्वपूर्ण विषय है. उन्होंने कहा कि मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि उत्तराखंड के अंदर वर्तमान सरकार इलेक्शन कमिशन के आदेश को नग्न तरीके से अवहेलना कर रही है. 

Uttarakhand Eleciton 2022: 'तीन तिगाड़ा-काम बिगाड़ा, अब उत्तराखंड में नहीं आएगी-भाजपा दोबारा-प्रेस कॅान्फ्रेंस में बोले हरीश रावत

देहरादूनः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने देहरादून स्थित कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रेस कॅान्फ्रेंस में रावत ने कहा कि 'उच्च गुणवत्ता की मदिरा को लेकर खेल हुआ है.  इससे पहले हरीश रावत ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह भाजपा सरकार द्वारा उत्तराखंड में हो रहे आचार संहिता उल्लंघन का पर्दाफाश करेंगे. हरीश रावत ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में विभागवार उदाहरण देकर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले गिनाए. रावत ने कहा कि वो इलेक्शन कमीशन से अनुरोध करते हैं कि इन मामलों पर कार्रवाई की जाए. जो अधिकारी इन कार्यों में लिप्त हैं उन पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की कार्रवाई की जाए.

UP Election 2022: राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद ने सपा में जाने का किया ऐलान, कांग्रेस को बताया कमजोर पार्टी

इलेक्शन आयोग के आदेश की हो रही अवहेलना
इलेक्शन कमीशन द्वारा चुनाव की घोषणा और आचार संहिता को तुरन्त लागू करना एक महत्वपूर्ण विषय है. उन्होंने कहा कि मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि उत्तराखंड के अंदर वर्तमान सरकार इलेक्शन कमिशन के आदेश को नग्न तरीके से अवहेलना कर रही है. 

उच्च क्वालिटी की मदिरा को लेकर खेल
इलेक्शन की घोषणा के बाद आबकारी विभाग में एक आदेश निकाला गया और किस तरह करोड़ों का खेल किया गया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उच्च क्वालिटी की मदिरा को लेकर खेल किया गया, ये बड़ा शर्मनाक है कि विभागों में आबकारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सहकारिता सहित अन्य विभागों में चहेतों को पोस्टिंग दी गई है. रावत ने कहा कि राशन की दुकानों पर जो बैग दिए जा रहे हैं उन पर पीएम मोदी के फोटो लगे हुए हैं. ऐसे फोटो हटाए जाने चाहिए. आबकारी विभाग को इस खेल को रोकना चाहिए. उत्तराखंड को मदिरामय बनने से रोका जाए.

इलेक्शन कमीशन को भेजी शिकायत
पूर्व सीएम ने कहा कि मामला यही नही है ये सब कुछ थोक में हुआ है शिक्षा में रविवार के दिन कार्यालय खुलवाकर 6 सौ के करीब आदेश निकाले गए, हमने इलेक्शन कमीशन को इन सभी की शिकायत इलेक्शन कमीशन को भेज दी गया, कमीशन ने हमारी शिकायत का संज्ञान भी लिया है. 

बड़े पैमाने पर पॉलिटिकल नियुक्तियां
पूर्व सीएम रावत ने कहा कि बड़े पैमाने पर पॉलिटिकल नियुक्तियां हुई हैं. सभी में इलेक्शन कमीशन का वायलेशन हुआ है. इलेक्शन की तारीख तय होने के बाद ये कैसे किया गया. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये आप पहले करते. हम मांग करते हैं इन आदेशों को नॉन ऑपरेशनल डिक्लेयर किया जाए. इन पर कार्रवाई होनी चाहिए. हरीश रावत ने कहा कि जल संस्थान को सौंपा, नियमावली बनाई. क्रियान्वित करने से पहले हमारी सरकार चली गयी.मगर आंशिक."हमने किया है, आगे भी करके दिखाएंगे" इंतजार करिए 2022 के परिणामों का.

हमने किया है आगे भी करके दिखाएंगे  
उत्तराखंड में जल एक अमूल्य संपदा है, पीने के पानी, सिंचाई और नदियों को सदा नीला बनाए रखने के लिये  हमारी सरकार ने जल संचय की नीति को प्रोत्साहित करने के लिए जल बोनस की नीति बनाई और उसके क्रियान्वयन का दायित्व. निभाया और आगे भी करके दिखाएंगे.

 

तीन तिगाड़ा-काम बिगाड़ा
हरीश रावत ने कहा कि जिसको मैं क्रियान्वित कर रहा था वो थी रिवर फ्रंट डेवलपमेंट की...इसीलिये मैं कहता हूँ, "तीन तिगाड़ा-काम बिगाड़ा, अब उत्तराखंड में नहीं आएगी-भाजपा दोबारा"  आपको निर्णय लेना है 2022 में. मैं समझता हूँ आपके आस-पास भी वर्तमान सरकार की कई विफलताएं होंगी जिसमें आपकी कल्पनाओं को, जिसको आप मूर्थ रूप दे रहे होंगे इस सरकार ने बिगाड़ा है. भाजपा सरकार ने आपकी भावनाओं ध्वस्त किया है.

सपा में बढ़ी सरगर्मी: मुलायम के साथ शिवपाल-अखिलेश बनायेंगे रणनीति, बैठक में सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर भी चर्चा

WATCH LIVE TV

Trending news