मिशन रोजगार: रोजगार मेले में 20 कंपनियों के जरिए 750 से अधिक युवाओं को मिलेगी नौकरी
Advertisement

मिशन रोजगार: रोजगार मेले में 20 कंपनियों के जरिए 750 से अधिक युवाओं को मिलेगी नौकरी

रोजगार मेले में 20 अलग अलग कम्पनियों ने युवाओं को प्लेटफार्म देने के काम किया है. बुधवार को 1300 से 1400 तक युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया है. जिसमें 750 से अधिक युवाओं को नौकरियों उनके क्वालिफिकेशन के आधार पर दी जाएगी. 

मिशन रोजगार: रोजगार मेले में 20 कंपनियों के जरिए 750 से अधिक युवाओं को मिलेगी नौकरी

वाराणसी:  यूपी सरकार (UP Government) 24 मार्च से प्रदेश के सभी ब्लॉक में रोजगार मेला (Rojgar Mela) लगाकर युवाओं को रोजगार (Employment) के अवसर उपलब्ध कराने की शुरुआत की गई. हर ब्लॉक में कम से कम 100 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

Video: पहली बार कब जलाई गई होलिका? यूपी के हरदोई से है स्पेशल कनेक्शन

वाराणसी में भी सरकार के 4 साल होने पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसके तहत वाराणसी के  चौकाघाट स्थित एंप्लॉयमेंट ऑफिस में  रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस रोजगार मेले में 20 अलग अलग कम्पनियों ने युवाओं को प्लेटफॉर्म देने के काम किया है. बुधवार को 1300 से 1400 तक युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया है. जिसमें 750 से अधिक युवाओं को नौकरियों उनके क्वालिफिकेशन के आधार पर दी जाएगी. ये युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद कर रहे हैं.

कोचिंग सेंटर के बाहर दो युवकों के साथ जमकर हुई मारपीट, वारदात CCTV में कैद

यूपी के 822 ब्लॉकों में लगाया जा रहा है रोजगार मेला
उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में सरकार के चार साल पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी 822 ब्लॉकों में रोजगार मेला (Rozgar mela) लगाया जा रहा है. सेवायोजन विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से 24 मार्च को एक साथ मेला लगाया जा रहा है. 

WATCH LIVE TV

Trending news