लखनऊ : शादी समारोह से लौट रही गाड़ी नहर में गिरी, 6 बच्चों के बहने की आशंका
Advertisement

लखनऊ : शादी समारोह से लौट रही गाड़ी नहर में गिरी, 6 बच्चों के बहने की आशंका

लखनऊ के नगराम थाना के पटवा खेड़ा गांव के पास इंदिरा नहर में यह बड़ा हादसा हुआ है. पुलिस फोर्स और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है. राहत और बचाव का कार्य जारी है.

लखनऊ में शादी समारोह से लौट रही गाड़ी पलटी.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंदिरा नहर के पास बड़ा हादसा हुआ है. शादी समारोह से वापास लौट रही एक गाड़ी नहर में जा गिरी. इस दौरान उसमें 15 से 16 लोग सवार थे, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में आधा दर्जन बच्चे नहर में बह गए हैं. एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है.

लखनऊ के नगराम थाना के पटवा खेड़ा गांव के पास इंदिरा नहर में यह बड़ा हादसा हुआ है. पुलिस फोर्स और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है. राहत और बचाव का कार्य जारी है.

 

 

अभी तक आधा दर्जन बच्चे नहर में लापता हैं. बच्चों को खोजने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. सभी लोग बाराबंकी के लोनी कटरा थाने के सराय पांडे गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

गाड़ी में सवार सभी महिलाओं और पुरुषों को तो सुरक्षित निकाल लिया गया है, लेकिन बच्चे अभी भी लापता हैं. घटना देर रात की है.

Trending news