सात साल से लगातार आयोजित हो रहे इस मैच को देखने वाले ज्यादातर दर्शक भी वेद पाठी बटुक ही होते हैं. जानें क्या है संस्कृत मैच की खासियत...
Trending Photos
वाराणसी: क्रिकेट मैच तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन वाराणसी में हर साल की तरह इस साल भी ऐसा क्रिकेट खेला गया है, जो दुनिया में कहीं नहीं खेला जाता. दरअसल, यहां पर हर साल संस्कृत क्रिकेट का आयोजन किया जाता है. इस मैच में सभी खिलाड़ी धोती-कुर्ता पहनते हैं और टीका-त्रिपुण्ड लगाकर मैच खेलते हैं.
ये भी पढ़ें: आपके PAN Card के हर नंबर और अल्फाबेट में छिपी हैं आपसे जुड़ी जानकारी, जानें इनका मतलब
ये भी देखें: Viral Video: बगुला दिखा रहा था होशियारी, बाज ने दिखाई ऐसी चालाकी कि मरते-मरते बचा
संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए होता है मैच का आयोजन
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज संस्कृत मैच का आयोजन किया गया, जिसमें वाराणसी के संस्कृत यूनिवर्सिटी और विद्यालय के छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में खेले जाने वाले इस क्रिकेट मैच में बटुक धोती कुर्ता के साथ ही त्रिपुण्ड लगाए पिच पर देखे गए. खास बात यह रही कि पूरे मैच की कमेंट्री भी संस्कृत में ही हुई. इसका उद्देश्य महज एक है- संस्कृत के प्रति लोगों को जागरूक करना और समाज मे संस्कृत के छात्रों की भूमिका को दर्शाना.
ये भी पढ़ें: UP Teacher Recruitment: इस स्कूल में निकलीं TGT, PGT समेत कई पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई
ये भी देखें: Panchayat Chunav में जीत पाने के लिए उम्मीदवार ने बार बालाओं से लगवाए ठुमके, Video Viral
दर्शक भी होते हैं वेद पाठी बटुक
सात साल से लगातार आयोजित हो रहे इस मैच को देखने वाले ज्यादातर दर्शक भी वेद पाठी बटुक ही होते हैं. मैच के दौरान संस्कृत में चतुर धावनांक (चार रन), षड् धावनांक (छह रन), फलकधारक (बल्लेबाज), कंदुक प्रक्षेपक (गेंदबाज) जैसे शब्दों का प्रयोग इस मैच को और भी अनोखा बना देता है. धार्मिक नगरी काशी में होने वाले संस्कृत क्रिकेट मैच को लेकर संस्कृत के विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला है. वहीं, इस मैच के आयोजन से समाज में संस्कृत को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. इंटरनेशनल खेले जाने वाले इस मैच में पहले कभी संस्कृत का रंग देखने को नहीं मिला था.
ये भी पढ़ें: Viral Video: 85 साल की दादी ने दिखाए ऐसे Stunts, अच्छे-अच्छे युवा रह जाएंगे दंग
संस्कृत कमेंट्री सुन दर्शक हुए प्रसन्न
बता दें, इस क्रिकेट मैच में संस्कृत में कमेंट्री की जाती है. संस्कृत संवर्धन के लिए समर्पित शास्त्रार्थ महाविद्यालय (दशाश्वमेध) के 77वें स्थापनोत्सव पर इस मैच का आयोजन किया गया. वेद पाठी बटुक अपने पारंपरिक वस्त्र धोती और कुर्ता में मैदान पर क्रिकेट खेलने उतरे. वहां मौजूद दर्शकों में भी मैच देखने का पूरा उत्साह दिखा.
WATCH LIVE TV