लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए वाराणसी अपनाएगा मिजोरम मॉडल
Advertisement

लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए वाराणसी अपनाएगा मिजोरम मॉडल

वाराणसी के नगर निगम के अधिकारियों और नगर निगम की टीम ने इसी क्रम में आज शहर के चेतगंज इलाके में सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं के लिए जगह का निरधारण किया और पेंट से निशान बना कर हर एक सब्जी विक्रेता के लिए जगह और सब्जी खरीदने आए लोगों के लिए जमीन पर खड़े होने का स्थान निश्चित किया.

 मिजोरम मॉडल के तर्ज पर वाराणसी में भी बनाए गए ब्रैकेट

नवीन पांडे/वाराणसी: कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस वक्त सोशल डिस्टेंसिंग रखना अनिवार्य है. इसका बड़ा उदाहरण बनी मिजोरम की एक सब्जी मंडी. जिसकी तस्वीरें भी जमकर वायरल हुई थीं. उसी मिजोरम मॉडल के तर्ज पर अब वाराणसी में भी नगर निगम ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए कमर कस ली है.

ये भी पढ़ें-UP: अस्थाई जेल में 54 लोगों के साथ बंद तबलीगी जमाती निकला कोरोना पॉजिटिव, पहली रिपोर्ट आई थी नेगेटिव

वाराणसी के नगर निगम के अधिकारियों और नगर निगम की टीम ने इसी क्रम में आज शहर के चेतगंज इलाके में सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं के लिए जगह का निरधारण किया और पेंट से निशान बना कर हर एक सब्जी विक्रेता के लिए जगह और सब्जी खरीदने आए लोगों के लिए जमीन पर खड़े होने का स्थान निश्चित किया.

इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि वाराणसी नगर निगम सोशल डिस्टेंसिंग के मिजोरम मॉडल की तर्ज पर यह कार्य करवा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन में अब सब्जी विक्रेताओं को बने हुए एक ब्रेकेट में ही बैठकर सब्जी बेचनी होगी. उन्होंने बताया कि यदि सब्जी विक्रेता या उसका सामान इस ब्रेकेट के बाहर मिला तो उसके ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

नगर निगम अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार के ब्रेकेट शहर की सभी सब्जी मंडियों और मछली मंडियों सहित दूध मंडियों में बनाये जा रहे हैं. इसके अलावा बैंकों और एटीएम के बाहर लगने वाली लाइन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने के लिए भी निशान बनाये गए हैं.

Watch LIVE TV-

Trending news