Varanasi News: दिवाली से पहले वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के वरुणा जोन में बुधवार को बड़ा फेरबदल कर दिया गया. एक दर्जन से अधिक चौकी प्रभारी इधर से उधर किए गए हैं.
Trending Photos
)
Varanasi News: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में दिवाली से पहले बड़ा फेरबदल किया गया है. एक दर्जन से अधिक उपनिरीक्षकों का तबादला कर दिया गया है. साथ ही कई चौकी प्रभारी भी बदले गए हैं. इस तबादले का मुख्य उद्देश्य शहर में कानून व्यवस्था स्थापित करना और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है.
वाराणसी में एक दर्जन चौकी प्रभारी इधर से उधर
बता दें कि दिवाली से पहले वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के वरुणा जोन में बुधवार को बड़ा फेरबदल कर दिया गया. मंदीप कुमार मिश्रा को चौकी प्रभारी जलालपुर से चौकी प्रभारी गिलट बाजार, थाना शिवपुर भेजा गया है. वहीं, उमा शंकर सिंह को थाना कैंट से चौकी प्रभारी अदालती बाजार, थाना कैंट में नई तैनाती मिली है. आशुतोष त्रिपाठी को चौकी प्रभारी अदालती बाजार से चौकी प्रभारी पाण्डेयपुर बनाया गया है.
प्रदीप यादव को चौकी प्रभारी बीएलडब्ल्यू बनाया गया
वहीं, प्रदीप यादव को चौकी प्रभारी गिलट बाजार से चौकी प्रभारी बीएलडब्ल्यू, थाना मंडुवाडीह भेजा गया है. महिला उपनिरीक्षक दीक्षा पाण्डेय को थाना कैंट से चौकी प्रभारी फुलवरिया, थाना कैंट की ज़िम्मेदारी दी गई है. उप निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान को काशी विद्यापीठ चौकी (थाना सिगरा) से सिगरा थाना स्थानांतरित किया गया है. उप निरीक्षक अतहर अली को लहुराबीर चौकी (थाना चेतगंज) से तेलियाबाग चौकी (थाना चेतगंज) का प्रभारी बनाया गया.
निहारिका साहू को चितईपुर पुलिस चौकी प्रभारी बनाया गया
उप निरीक्षक जय प्रकाश सिंह को रामनगर कस्बा चौकी (थाना रामनगर) से रामनगर थाना भेजा गया है. महिला उप निरीक्षक निहारिका साहू को गायघाट चौकी (थाना कोतवाली) से चितईपुर चौकी (थाना चितईपुर) का प्रभारी नियुक्त किया गया. उप निरीक्षक अनुज मणि तिवारी को दशाश्वमेध चौकी (थाना दशाश्वमेध) से रामनगर कस्बा चौकी (थाना रामनगर) का प्रभारी बनाया गया. उप निरीक्षक विवेक सिंह को कोतवाली थाना से दशाश्वमेध चौकी (थाना दशाश्वमेध) का प्रभारी नियुक्त किया गया.
सभी अफसरों को तत्काल ज्वाइन करने का आदेश
पुलिस अधीक्षक वरुणा के इस आदेश में सभी अधिकारियों को तत्काल अपनी नई तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है. इस बड़े फेरबदल से वरुणा जोन के कई थानों और चौकियों का कामकाज प्रभावित होगा और इसे प्रशासनिक दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें : दिवाली से पहले बुलेट रफ्तार में बढ़ा सोना-चांदी का भाव! लखनऊ- नोएडा से वाराणसी तक जानें लेटेस्ट कीमतें