पहलवान लस्‍सी और 100 साल पुरानी चाची की कचौड़ी का स्‍वाद नहीं चख पाएंगे बनारसी, खाने के शौकीनों को लगा 'बाबा' का झटका
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2805376

पहलवान लस्‍सी और 100 साल पुरानी चाची की कचौड़ी का स्‍वाद नहीं चख पाएंगे बनारसी, खाने के शौकीनों को लगा 'बाबा' का झटका

Varanasi News: भोले नाथ की नगरी अपने खान पान के लिए दुनिया भर में फेमस है. यहां की चाची की कचौड़ी के दीवाने दुनिया में मिल जाएंगे. पहलवान लस्‍सी पीने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगती हैं. अब इनका स्‍वाद नहीं चख पाएंगे.    

पहलवान लस्‍सी और 100 साल पुरानी चाची की कचौड़ी का स्‍वाद नहीं चख पाएंगे बनारसी, खाने के शौकीनों को लगा 'बाबा' का झटका

Varanasi News: पीएम सिटी वाराणसी में बाबा का बुलडोजर चला है. काशी के दशकों पुरानी पहलवान लस्सी और 100 साल पुरानी चाची की कचौड़ी की दुकान की दुकान को जमींदोज कर दिया गया है. काशी के लोग अब पहलवान लस्‍सी और चाची की कचौड़ी का स्‍वाद नहीं चख पाएंगे. इसके अलावा लंका चौराहा रविदास गेट के पास 24 से अधिक दुकानों पर बुलडोजर गरजा है. 

काशी में चल रहा फोरलेन सड़क का निर्माण
दरअसल, वाराणसी में लहरतारा से भिखारीपुर तिराह, लंका चौराहा से भेलुपुर विजया मॉल तक सड़क को फोरलेन किया जा रहा है. इसकी जद में आने वाले अतिक्रमण को हटाने का काम किया जा रहा है. इस बीच बीएचयू रोड स्थित लंका में फेमस पहलवान लस्‍सी और चाची की कचौड़ी की दुकान को भी जमींदोज कर दिया गया है. बताया किया गया पहलवान लस्‍सी की दुकान लगभग दशकों पुरानी थी. वहीं, चाची की कचौड़ी की दुकान भी लगभग 100 साल पुरानी दुकान थी.  

एक महीने पहले दिया था नोटिस
बताया गया कि लोक निर्माण विभाग ने लहरतारा से भिखारीपुर तिराह, लंका चौराहा से भेलुपुर विजया मॉल तक सड़क चौड़ीकरण की जद में आने वाले अतिक्रमण को करीब एक महीने पहले ही हटाने के लिए नोटिस दिया था. लोक निर्माण विभाग का कहना है कि कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया. इसके बाद अब अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है. 

पहलवान लस्‍सी के कई दीवाने 
काशी की पहलवान लस्सी न केवल वाराणसी बल्कि पूरे विश्व में मशहूर है. इस लस्सी को दही,चीनी, केशर, गुलाबजल से बनाया गया है. पहलवान लस्सी के दीवाने राजनीतिक के दिग्जग और बॉलीवुड के स्टार भी है. इसमें अक्षय कुमार से लेकर मिथुन चक्रवर्ती, संजय मिश्रा,राजेश खन्ना, अनुराग कश्यप, सोनू निगम, मनोज तिवारी और रवि किशन आकर लस्सी पीते हैं.

चाची की कचौड़ी 
काशी की चाची की कचौड़ी के दीवानी कांग्रेस की प्रियंका गांधी और सपा सांसद डिंपल यादव भी हैं. चाची की कचौड़ी की दुकान बनारस में 1915 से है. चाची की कचौड़ी का स्‍वाद चखने के लिए रोजाना सैकड़ों लोग आते थे. 

यह भी पढ़ें : पीएम सिटी में रोपवे का इंतजार बढ़ा!, गोदौलिया चौराहे पर सामने आई बड़ी बाधा, निर्माण रुका

यह भी पढ़ें :  Morari Bapu: काशी के लोग बड़े हम छोटे...मैं माफी मांगता हूं, मोरारी बापू ने वाराणसी के साधु-संतों से मांगी क्षमा

Trending news

;