Chandauli News: मुटुन यादव हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी शूटर को लगी गोली
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2794173

Chandauli News: मुटुन यादव हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी शूटर को लगी गोली

Chandauli News: चंदौली में मुटुन यादव हत्याकांड में फरार चल रहे शूटर और पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी शूटर घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़िए पूरी डिटेल...

Chandauli News
Chandauli News

Chandauli News: चंदौली के धानापुर कस्बे में एक मई को हुए बस संचालक मुटुन यादव हत्याकांड में फरार चल रहे शूटर और अन्य बदमाशों की तलाश में लगातार पुलिस टीम जुटी रही. इस दौरान मंगलवार सुबह 4:00 बजे के आसपास क्राइम ब्रांच और चकिया कोतवाली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लग गई, जबकि एक अन्य बदमाश मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा था जेल 
वहीं, फरार बदमाश की तलाश में पुलिस टीमें जुट गई हैं. घायल बदमाश की पहचान विशाल पासी निवासी नंदगंज, गाजीपुर के रूप में हुई. बदमाश विशाल पासी पर ₹25 हजार का इनाम घोषित है. धानापुर कस्बे में बस स्टैंड के पास हुई बस संचालक मुटुन यादव हत्याकांड के बाद से ही पुलिस पर लगातार दबाव था. इस मामले में सपा ने कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी पर हमला भी बोला था. इस मामले में पुलिस ने पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. 

पुलिस ने बदमाशों का किया पीछा
आरोपी ने घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को छिपने में मदद की थी. इसके बाद से पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही थी. इस दौरान पुलिस टीम को सोमवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश सौरभ सिंह उर्फ रामनाथ और पहलवान उर्फ सिपाही उर्फ सोनू सिंह और विशाल पासी पुत्र लालचंद पासी निवासी सिरोही थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर चकिया कोतवाली क्षेत्र से होकर मिर्जापुर भागने की फिराक में हैं. इस सूचना पर क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम और चकिया कोतवाली पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया.

इनामी को अस्पताल में कराया भर्ती
चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुड़हुआ गांव के पास चकिया-अहरौरा मार्ग पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर ली. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायर किया, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. इस दौरान मौका पाकर और अंधेरे का लाभ उठाते हुए एक बदमाश सौरव सिंह उर्फ सोनू सिंह मौके से फरार हो गया. गोली लगने से घायल विकास पासी को पुलिस ने संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

विशाल पासी पर 25 हजार का इनाम चंदौली पुलिस द्वारा घोषित किया गया है. विशाल पासी की गिरफ्तारी होने से इस घटना पर से पर्दा उठ जाएगा. साथ ही घटना में शामिल लोगों की अब जल्द ही गिरफ्तारी संभव है.

यह भी पढ़ें: Model Chai Wali: कौन है लखनऊ की मॉडल चाय वाली, जिनसे पुलिस ने किया अभद्र व्यवहार और मारपीट!

Trending news

;