Deoria News : गाड़ी चोरी के आरोप में नाराज लोगों ने दुकान के पिलर में बांध दो युवकों को धुना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2356979

Deoria News : गाड़ी चोरी के आरोप में नाराज लोगों ने दुकान के पिलर में बांध दो युवकों को धुना

देवरिया जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 25 जुलाई को एक बोलेरो चोरी हुई थी. पुलिस से शिकायत करने के बाद वाहन स्‍वामी भी उसकी तलाश में जुटे हुए थे.  इस बीच एक गैराज पर उन्‍हें बोलेरो खड़ी दिख गई.  पूछताछ में एक युवक का नाम बताया नाराज लोगों ने दो युवकों को बांध कर पिटाई कर दी और इसका वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर डाल दी है. 

people tied two youths in the piller

Deoria : देवरिया जिले के खुखुंदू चौराहे पर बोलेरो चोरी के आरोप में दो युवकों को दुकान के पिलर में बांध कर बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है. वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस अब जांच में जुट गई है. पिटाई करने वालों की पुलिस तलाश कर रही है.

मुकदमा हुआ दर्ज
बरहज थाना क्षेत्र के सिसई गुलाब राय के रहने वाले सुरेश यादव की बोलेरो 25 जुलाई को शहर को सोंदे के समीप से चोरी हो गई. इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पिलर में बांध कर बेरहमी से पीटा
खुखुंदू चौराहे पर स्थित एक गैरेज में शुक्रवार की शाम बोलेरो लोगों ने खड़ा देख लिया. इसके बाद मिस्त्री से लोगों ने पूछा तो उसने बताया कि खुखुंदू के एक युवक ने बोलेरो बनवाने के लिए यहां खड़ा किया है. इससे नाराज लोगों ने ऑटो बनवाने आए दो युवकों को पिलर में बांध कर बेरहमी से पिटने लगे.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पिटाई करने का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दी है. वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस के हाथ-पांव फुल गए और अब पुलिस पिटाई करने वालों की तलाश में जुटी हुई है. खुखुंदू थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बताया कि वीडियो प्रसारित हो रहा है. इसकी जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा.

चोर को भेजा था जेल
देवरिया सदर कोतवाल दिलीप सिंह ने कहा कि बोलेरो चोरी हुई थी. चोर को गिरफ्तार कर एक दिन पहले जेल भेज दिया गया है. जिन युवकों की बांध कर पिटाई की गई है, वह इस घटना में शामिल नहीं हैं.

ये भी पढ़े-  संतोष गंगवार समेत 9 राज्यों के राज्यपाल का ऐलान, यूपी में 5 साल पूरे कर चुकीं आनंदीबेन पटेल का नाम नहीं

Trending news