VaranasiLatest News: बनारस के ग्रामीण इलाकों में तेंदुए का यह आतंक चिंता का विषय बना हुआ है. प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन तब तक लोगों को सतर्क और सावधान रहना बेहद जरूरी है.
Trending Photos
Varanasi Hindi News: वाराणसी में इन दिनों तेंदुए का आतंक छाया हुआ है. आपको बता दें कि चौबेपुर थाना क्षेत्र सहित चिरईगांव ब्लॉक के कई गांवों में तेंदुए की दहशत से लोग सहमे हुए हैं. बीते 24 घंटों में तेंदुए ने तीन युवकों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है.
गांवों में रातभर पहरा, लाठी-डंडे लेकर जाग रहे ग्रामीण
चिरईगांव के गौराकलां और आसपास के गांवों में लोग अब रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं. करौंदे के बगीचे को तेंदुए का आशियाना बताया जा रहा है. प्रशासन के मुताबिक, इलाके में एक नहीं, बल्कि तीन तेंदुए देखे गए हैं, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.
सीसीटीवी में कैद हुई तेंदुए की हरकतें
शुक्रवार सुबह चौबेपुर के गौरा कलां गांव में तेंदुआ दिखाई दिया, जिसकी गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई. इस घटना के बाद वन विभाग और पुलिस प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और संभावित स्थानों पर जाल बिछा दिया गया है. पिंजड़ा मंगवाया गया है, जबकि ट्रेंक्विलाइज़र गन गोरखपुर या लखनऊ से लाने की तैयारी हैय
वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि सूचना देने के बावजूद टीम काफी देर से पहुंची, जिससे स्थिति और भयावह हो गई. वहीं डीएफओ स्वाति सिंह ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के प्रयास लगातार जारी हैं.
प्रशासन की अपील - सतर्क रहें, घरों में रहें
डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि चौबेपुर क्षेत्र में तेंदुए की सूचना के बाद इलाके को घेर लिया गया है. लोगों को खासतौर पर रात के समय सतर्क रहने और बच्चों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.
और पढे़ं: पुलिस एनकाउंटर में सलमान ढेर, सिपाही दुर्गेश सिंह की मौत का बदला, दहल उठा था जौनपुर
अजय राय पर FIR दर्ज, राफेल पर 'नींबू-मिर्ची' बयानबाजी को लेकर बढ़ी मुश्किलें