Ghazipur News: गाजीपुर के ढाबे से मिली सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार कर 72 घंटे की रिमांड पर लिया है ताकि इस हत्याकांड की पूरी गुत्थी को सुलझाया जा सके. इस बीच यह भी खोज निकाला गया है कि मेघालय में पति राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम 1100 किमी दूर गाजीपुर कैसे पहुंची.
Trending Photos
जयपाल/ गाजीपुर: इंदौर के राजा रघुवंशी की मेघालय में हत्या के मामले में पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पत्नी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया. फिलहाल मेघालय पुलिस ने सोनम को ट्राजिट रिमांड पर लिया है. पुलिस लगातार इस हत्याकांड की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है इसलिए सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है. पुलिस को सीजेएम कोर्ट से सोनम की 72 घंटे की रिमांड मिली है.
मेघालय से गाजीपुर कैसे पहुंची सोनम रघुवंशी
सोनम के पति राजा रघुवंशी की मेघालय में हत्या हो गई लेकिन सोनम मेघालय से 1100 किमी दूर गाजीपुर में बदहवास हालत में मिली. सोनम गाजीपुर कैसे और क्यों पहुंची यह एक बड़ा सवाल है, जिसका जवाब अब सामने आ गया है.
मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या
मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई और 20 मई को हनीमून के लिए वो मेघालय के शिलॉन्ग आए थे. पहले उन्होंने गुवाहटी में कामाख्या देवी के दर्शन किये शुरुआत में दोनों की परिवार वालों से बातें होती रहीं लेकिन 24 मई के दोनों का परिवार से संपर्क टूट उनका नंबर नहीं लग रहा था. जिसके बाद परिजन और पुलिस उनकी तलाश में जुट गए. 2 जून का राजा का शव मेघालय में गहरी खाई में मिला और फिर 8 जून को यानी फिर हफ्ते भर बाद घटना स्थल से करीब 1100 किमी दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे के बाहर सोनम बदहवास हालत में मिली. उसने अपने भाई से किसी का फोन लेकर बात की और राजा की हत्या के बारे में बताया.लेकिन उसने यह नहीं बताया कि वो गाजीपुर कैसे पहुंची.
गाजीपुर ढाबे पर ऐसे पहुंची सोनम
पुलिस ने इस हत्याकांड में मिले तमाम सबूत की कड़ियां जोड़ते हुए सोनम और तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को गिरफ्तार कर लिया है. इन्ही सबूतों की जांच और कड़ियो को जोड़ने पर खुलासा हुआ है कि सोनम रघुवंशी यूपी के गाजीपुर में ढाबे पर सोची समझी साजिश और रणनीति के तहत पहुंची थी. सूत्रों के मुताबिक सोनम गाजीपुर के जिस ढाबे पर पहुंची उससे एक दिन पहले सोनम के साथियों ने वहां की रेकी की थी.
सामने आया सीसीटीवी फुटेज
एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें 7 जून की रात 11 बजकर 27 मिनट पर संदिग्ध स्कॉर्पियो में सवार होकर गाजीपुर -बनारस हाईवे पहुंचे थे. इसी रात स्कॉर्पियों में सवार संदिग्धों ने ढाबे पर पहुंचकर रेकी की थी. यह पूरा प्लान करीब आधे घंटे में तैयार किया गया था. काशी होटल संचालक राहुल यादव ने Zee News को बताया की पांचों संदिग्धों ने केवल पानी का बोतल ही खरीदा और देर रात आधे घंटे बाद वो वहां से चले गए थे. इसके अगले दिन ही सोनम को रात एक बजे काशी ढाबा पहुंचाया जहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था.
राजा रघुवंशी हत्याकांड में खुलासा
हत्या से पहले गाजीपुर ढाबे की रेकी
सोनम के करीबियों ने की थी रेकी
सोनम का क्या था शातिर प्लान !
क्या है राजा हत्याकांड की INSIDE STORY ?#SonamBewafa #HoneymoonMurder #ZeeUPUK @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/PmXu4zVUQM— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) June 10, 2025
ये भी पढ़ें: संबंध बना नहीं तो... विरोध करने पर होमगार्ड ने विधवा महिला को ईंट कूच कर मार डाला, शोर मचाती रही 10 साल की बेटी