Varanasi Fire Accident: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से भयावह खबर सामने आई है. जहां के रेलवे स्टेशन में लगी आग से हर तरफ हाहाकार मच गया. आग इतनी विकराल थी कि पांर्किंग में खड़ी सैकड़ों गाड़ियां जलकर राख हो गईं. यह घटना रात करीब डेढ़ बजे के आसपास हुई. हादसे के पीछे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. देखते ही देखते आग ने फैलना शुरू कर दिया. हालांकि घटना होने के तुरंत बाद ही फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई थी. लेकिन दमकल की गाड़ियां उचित समय पर नहीं पहुंच पाईं. जिसके कारण आग से होने वाला नुकसान बढ़ गया. गनीमत रही कि हादसे में किसी भी तरह के जानहानि नहीं हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन की घटना
जानकारी के मुताबिक यह घटना कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पास स्थित जीआरपी थाना के पीछे बनी मोटरसाइकिल स्टैंड पर हुई. जहां ज्यादातर रेलवे कर्मचारियों की मोटरसाइकिलें और गाड़ियां खड़ी रहती हैं. शुक्रवार रात करीब 1:30 बजे के आसपास शॉर्ट सर्किट हुआ. जिससे पास में खड़ी एक मोटरसाइकिल ने आग पकड़ ली. आग के फैलने के साथ-साथ अन्य वाहनों ने भी जलना शुरू कर दिया. रेलवे कर्मचारियों और आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग इतनी तेज़ी से फैली कि जल्द ही यह विकराल रूप ले लिया. 


300 से ज्यादा मोटरसाइकिलें जलकर राख
आग के कारण पार्किंग में खड़ी करीब 300 से ज्यादा मोटरसाइकिलें जलकर राख हो गई हैं. फायर ब्रिगेड की टीम के लेट पहुंचने के कारण तब तक बहुत ज्यादा नुकसान हो चुका था. हालांकि किसी तरह जीआरपी और आरपीएफ के जवान पार्किंग में घुसे और एक लेन में खड़ी 30 से अधिक वाहन को किसी तरह सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में कामयाब रहे. जीआरपी और आरपीएफ के प्रभारी और उनकी टीम ने अथक प्रयास से अन्य वाहन को बचा लिया. घटना के बाबत उत्तर रेलवे के उच्चाधिकारियों ने भी जानकारी ली है.


अधिकारियों के अनुसार
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ जीआरपी कैंट और जीआरपी प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह मौके पर पहुंचे. दमकल की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।. मोटरसाइकिल स्टैंड और कैंटीन कर्मचारियों के मुताबिक, बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण चिंगारी निकली. जो मोटरसाइकिलों तक पहुंची और आग लग गई. इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि से बचने के लिए शुक्र मना सकते हैं.


और पढ़ें - गोलियों की आवाज से दहल उठा देवरिया, छात्र नेता की हत्या में शामिल राहुल अली गिरफ्तार


और पढ़ें - कॉलर पकड़ कर कार से बाहर निकाला फ‍िर कर दी धुनाई, वाराणसी में इंस्‍पेक्‍टर की पिटाई


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Varanasi News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!