IIT BHU में कई छात्रों को करोड़ों का पैकेज, गूगल-माइक्रोसॉफ्ट जैसी मल्टीनेशनल कंपनियां प्लेसमेंट को पहुंची
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2538178

IIT BHU में कई छात्रों को करोड़ों का पैकेज, गूगल-माइक्रोसॉफ्ट जैसी मल्टीनेशनल कंपनियां प्लेसमेंट को पहुंची

Varanasi News: IIT-BHU में 30 नवंबर से कैंपस प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू हो रही है, जिसमें 506 छात्रों के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन इंटरव्यू होंगे. लगभग 350 कंपनियां हिस्सा लेंगी. कैंपस प्लेसमेंट को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल है,

 

Varanasi News

Varanasi News: IIT-BHU में शनिवार से कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हो गई है.  ये आधी रात से  प्रक्रिया आरंभ हुई, और इसमें 506 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं. यह प्लेसमेंट 8 दिसंबर तक चलेगा. इस बार 350 से अधिक कंपनियां छात्रों के चयन के लिए आ रही हैं, जिनमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, फ्लिपकार्ट, ओला, जोमैटो, एनविडिया, और कई अन्य प्रमुख कंपनियां शामिल हैं.

1.65 करोड़ रुपये का पैकेज 
इस साल प्लेसमेंट में छात्रों को बेहतरीन जॉब ऑफर मिल रहे हैं, जिसमें सबसे अच्छा पैकेज 1.65 करोड़ रुपये का है. वहीं, न्यूनतम पैकेज 10 लाख रुपये तक है, IIT-BHU के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रमुख प्रो. सुशांत श्रीवास्तव के अनुसार, इस बार प्री-प्लेसमेंट ऑफर में 259 विद्यार्थियों का चयन हुआ है, जिनमें तीन छात्रों को 1 करोड़ रुपये से अधिक का वार्षिक पैकेज मिला है, 

वन स्टूडेंट, वन जॉब' की पॉलिसी लागू
कंपनियां इंटरव्यू के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके अपनाएंगी. इस बार 'वन स्टूडेंट, वन जॉब' की पॉलिसी लागू की गई है, जिसके तहत यदि कोई छात्र एक कंपनी से चयनित होता है, तो वह दूसरी कंपनी में इंटरव्यू नहीं दे सकेगा। साथ ही, कंपनियों को वेटिंग लिस्ट भी जारी करनी होगी, ताकि अगर कोई छात्र ऑफर छोड़ता है, तो अगले छात्र का चयन हो सके।

IIT-BHU के कैंपस प्लेसमेंट को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल है, और उम्मीद है कि इस बार अधिक से अधिक छात्र जॉब ऑफर पाने में सफल होंगे. 

इसे भी पढे़: Varanasi News: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर 300 वाहन जलकर खाक, आग लगने के बाद पार्किंग से घंटों निकलती रहीं लपटें

Deoria News: गोलियों की आवाज से दहल उठा देवरिया, छात्र नेता की हत्या में शामिल राहुल अली गिरफ्तार

 

Trending news