Indian Railway: पूर्वांचल से दिल्ली-मुंबई तक सफर करने वालों को रेलवे ने नए साल से पहले तोहफा दे दिया है. वाराणसी रूट पर दर्जन भर से ज्यादा ट्रेनों में डिब्बे बढ़ा दिए गए हैं. इसके बाद मारामारी कम होगी.
Trending Photos
Indian Railway: जनरल टिकट पर यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें जनरल बोगी में भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. रेलवे दर्जन भर से ज्यादा ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाया जा रहा है. जनरल बोगी बढ़ने से इन डिब्बों में आसानी से सफर कर सकेंगे. पूर्वांचल से दिल्ली-मुंबई जाने वालों को ज्यादा फायदा होगा.
इन ट्रेनों में बढ़ा गए जनरल कोच
दरअसल, रेलवे दिल्ली, मुंबई, रामेश्वरम, देहरादून समेत पूर्वांचल के यात्रियों के लिए जनरल कोच बढ़ाने का फैसला किया है. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के शिवगंगा, बनारस-नई दिल्ली समेत 12 जोड़ी ट्रेनों में 32 जनरल कोच बढ़ाने का ऐलान किया है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, 12559/12560 बनारस-नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस, 12581/12582 बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में जनरल कोच बढ़ाए गए हैं.
इन ट्रेनों में भी बढ़ाए गए डिब्बे
इसके साथ ही 15159/15160 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस, 22536/22535 बनारस-रामेश्वरम एक्सप्रेस, 22581/22582 बलिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 15119/15120 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस में भी जनरल डिब्बे बढ़ाए गए हैं.
इसके अलावा 15008/15007 लखनऊ-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस, 15018/15017 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 15097/15098 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में भी कोच बढ़ाए गए हैं.
सेकंड एसी के कोच बढ़ाए गए
15003/15004 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस, 15050/15049 गोरखपुर-कोलकाता-एक्सप्रेस, 15054/15053 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस, 15083/15084 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस, 15115/15116 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस, 22531/22532 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस में भी सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच बढ़ाए गए हैं.
यह भी पढ़ें : महाकुंभ की नगरी प्रयागराज की राह आसान करेगा ये एक्सप्रेसवे, छह लेन रफ्तार भरेंगे वाहन
यह भी पढ़ें : Gorakhpur News: गोरखपुर RRB चेयरमैन निलंबित, कोच फैक्ट्री भर्ती में गड़बड़ी के बाद गिरी गाज