Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2954421

जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र और काशी में कब निकलेगा करवा चौथ का चांद, नोट कर लें सही टाइमिंग!

karwa chauth 2025:  करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए अत्यंत शुभ और खास माना जाता है. इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र और दांपत्य सुख की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं. सुबह सरगी खाने के बाद वे दिनभर बिना पानी के व्रत रखती हैं और शाम को चांद निकलने के बाद पूजा-अर्चना कर व्रत का पारण करती हैं. आइए जानते हैं जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र और काशी में कब निकलेगा करवा चौथ का चांद.... 

सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिटGemini AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिटGemini AI

karwa chauth 2025: भारत में चांद निकलने का समय भौगोलिक स्थिति के अनुसार थोड़ा अलग-अलग होता है. इसलिए करवा चौथ पर हर शहर में महिलाएं अपने-अपने क्षेत्र के अनुसार चंद्रोदय का इंतजार करती हैं. चाहे समय में कुछ मिनटों का अंतर हो, पर भावनाओं और आस्था में कोई कमी नहीं होती, हर जगह उत्साह का माहौल रहता है. इस साल करवा चौथ का व्रत शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को रखा जाएगा. सूर्योदय के साथ ही व्रत की शुरुआत होगी और चंद्रोदय के बाद पारण किया जाएगा. महिलाएं सुबह 6 बजकर 19 मिनट से व्रत की शुरुआत कर सकती हैं. पूरे दिन श्रद्धा और आस्था के साथ पूजा-पाठ किया जाएगा.

जौनपुर में व्रत और चंद्रोदय
जौनपुर में 10 अक्टूबर को महिलाएं सुबह 6:19 बजे व्रत शुरू करेंगी और रात 8:13 बजे चंद्रोदय के बाद ही पारण करेंगी. इस दौरान महिलाएं पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए पूजा करती हैं. पति के हाथ से जल पीकर व्रत खोलने की यह परंपरा दांपत्य जीवन में प्रेम और विश्वास को और गहरा बनाती है.

चंदौली में चांद निकलने का समय
चंदौली जिले में करवा चौथ का चांद 10 अक्टूबर को रात लगभग 8 बजकर 13 मिनट पर निकलेगा. इस समय महिलाएं चांद का दीदार कर उसे अर्घ्य देती हैं और फिर जल ग्रहण कर व्रत खोलती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चंद्रोदय तक व्रत रखना ही इस पर्व की सबसे बड़ी विशेषता मानी जाती है.

Add Zee News as a Preferred Source

मिर्जापुर में पूजा का शुभ समय
मिर्जापुर जिले में करवा चौथ का चांद 10 अक्टूबर 2025 को शाम करीब 8 बजकर 13 मिनट पर निकलेगा. इस दौरान महिलाएं थाली सजाकर चांद को जल अर्पित करती हैं और पति की आरती उतारती हैं. व्रत खोलने से पहले महिलाएं कथा सुनती हैं और पूजा के दौरान परिवार में उत्सव जैसा माहौल बनता है.

सोनभद्र में चंद्रोदय का समय
सोनभद्र जिले में करवा चौथ के दिन 10 अक्टूबर 2025 को चांद रात 8 बजकर 15 मिनट से 8 बजकर 16 मिनट के बीच दिखाई देगा. इसी समय व्रती महिलाएं चांद को अर्घ्य देकर पूजा करेंगी और व्रत पारण करेंगी. इस दौरान परिवार के सभी सदस्य एक साथ मिलकर पर्व की खुशियां मनाते हैं.

वाराणसी में चांद का समय
धार्मिक नगरी वाराणसी में करवा चौथ के अवसर पर चांद का दीदार शाम 8 बजकर 02 मिनट पर होगा. गंगा घाटों और छतों पर महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर चांद की प्रतीक्षा करती हैं. जैसे ही चांद निकलता है, ढोल-नगाड़ों और मंगल गीतों की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठता है.

TAGS

Trending news