Varanasi News: वाराणसी के दर्जनों गांव के लोगों की नींद उड़ी, तेंदुए ने तीन युवकों किया लहूलुहान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2770757

Varanasi News: वाराणसी के दर्जनों गांव के लोगों की नींद उड़ी, तेंदुए ने तीन युवकों किया लहूलुहान

Varanasi News: वाराणसी के दर्जनों गांव में तेंदुए की दहशत है. लोग घरों के बाहर लाठी-डंडे लेकर रातों में पहरा दे रहे हैं. तेंदुए ने अब तक तीन लोगों पर हमला कर घायल कर दिया है. 

Leopard Enter Varanasi Area
Leopard Enter Varanasi Area

Varanasi News: भोलेनाथ की नगरी काशी में तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान तेंदुए ने तीन लोगों को जख्मी किया है. तेंदुए की दहशत ऐसी है कि वाराणसी के दर्जन भर गांव में लोगों की नींद उड़ी हुई है. लोगों के चेहरे पर खौफ साफ तौर पर देखन को मिल रहा है. लोग लाठी डंडे के साथ घरों के बाहर रख वाली कर रहे हैं. वन विभाग ने भी लोगों को घरों में सोने की सलाह दी है. 

तीन लोगों को किया जख्‍मी 
तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम लगातार कोशिश कर रही है. पिंजड़ा मांगा गया है. संभावित जगहों पर जाल लगा दिया गया है. रात के वक्त लोगों को खास तौर पर बच्चों को घरों से बाहर ना निकलने की ताकीद की जा रही है. शुक्रवार की सुबह चौबेपुर के गौरा कला गांव में एक तेंदुआ दिखाई पड़ा था. तेंदुए की हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. फिलहाल तेंदुए ने अभी तक तीन लोगों को जख्मी किया है. 

लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई 
डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार के अनुसार, सूचना मिली थी कि थाना चौबेपुर क्षेत्र के चिरईगांव बलुआ रोड के समीप तेंदुआ दिखाई दिया है. सूचना के बाद स्थानीय लोगों को विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है. वन विभाग की टीम को भी इसकी सूचना दी गई है. सारनाथ परिक्षेत्र के वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. तेंदुए को पकड़ने के लिए लगभग 200 मीटर के दायरे को भी खंगाला जा रहा है. 

वन विभाग पर लापरवाही का आरोप 
डीएफओ स्वाति सिंह ने बताया कि ट्रेंक्विलाइजर गन गोरखपुर या लखनऊ से मांगना पड़ेगा. पिंजड़ा और जाल लगा दिया गया है. तेंदुए को पकड़ने का प्रयास जारी है. वहीं, गांव वालों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. गांव वालों का कहना है कि वन विभाग को जानकारी दी गई, इसके बाद भी घंटों देरी से पहुंचा. 

यह भी पढ़ें : Varanasi News: हीरे-सोने के पुश्तैनी जेवर ले उड़े, हिरासत में शातिर चोर, संकटमोचन मंदिर के महंत आवास से दिनदहाड़े करोड़ों की चोरी

यह भी पढ़ें : पुलिस एनकाउंटर में सलमान ढेर, सिपाही दुर्गेश सिंह की मौत का बदला, दहल उठा था जौनपुर

Trending news

;