UP Flood: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान का असर अब उत्तर प्रदेश के मौसम पर भी देखने को मिल रहा है. यूपी में बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. लाखों लोगों को बाढ़ का कहर झेलना पड़ रहा है. यूपी के प्रयागराज और वाराणसी में गंगा और यमुना खतरे के निशान को पास बह रही है. जिसकी वजह से शहरी इलाकों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. वाराणसी में गंगा अपने रौद्र रूप में हैं. हालत ये है कि गलियों में नाव चलानी पड़ रही है. मौसम विभाग मुताबिक अगले 48 अगले घंटे प्रदेश के लिए भारी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोंडा में घाघरा खतरे के निशान से ऊपर 
गोंडा में घाघरा खतरे के निशान 77 सेमी ऊपर बह रही है. करनैलगंज व तरबगंज तहसील के 35 गांव बाढ़ की जद में हैं. बरेली में किच्छा, बहगुल और भाखड़ा नदियों का पानी रामगंगा में मिलने से बाढ़ के हालात हैं. कई सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, तो वहीं हजारों एकड़ फसल भी बर्बाद हो गई है.


वाराणसी- कई इलाकों तक पहुंचा बाढ़ का पानी
काशी में गंगा के बढ़ रहे जलस्तर से हजारों लोग प्रभावित हैं. वाराणसी के सामने घाट, मारुति नगर समेत कई इलाकों में घरों तक पानी पहुंच गया है.सरैया से लेकर नक्खी घाट, पुराना पुल और अन्य बाढ़ की चपेट में है. वाराणसी में बीते 4 घंटे से तेज हवाओं के साथ लगातार हो रही बारिश हो रही है. जिसकी वजह से वाराणसी में गंगा के साथ साथ वरुणा का जलस्तर भी उफान पर पहुँच गया है,


प्रयागराज -गावों में घुसा बाढ़ का पानी
प्रयागराज में गंगा किनारे स्थित 150 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. दूर-दूर तक पानी ही पानी दिखाई दे रही है. हालात इतने ख़राब है कि हजारों लोग बेघर हो गए हैं और राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं. बाढ़ से 20 से ज्यादा मोहल्ले प्रभावित हुए हैं. 


पूर्वांचल में बाढ़ की चपेट में 50 गांव 
मूसलाधार बरसात की वजह से पूर्वांचल के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए हैं. सोनभद्र, मऊ, गाजीपुर में 50 से ज्यादा गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. सोनभद्र में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिसके बाद रिहन्द और ओबरा डैम के गेट खोलने पड़े. घंघरौल और नगवां बांध से भी पानी को छोड़ा गया जिससे कर्मनाशा नदी अपने उफान पर है. चंदौली जिले में भी बारिश और बाढ़ ने आफत मचा रखी है.  बारिश और बांधों से पानी छोड़ने के कारण गंगा नदी उफान पर है. वाराणसी समेत फर्रूखाबाद, अयोध्या, मऊ, आजमगढ़ और बलिया में भी सरयू नदी ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिसकी वजह से आसपास के इलाकों में लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ी हुई है. 


स्कूल कॉलेज बंद 
मुजफ्फरनगर में बरसात को लेकर स्कूल-कॉलेज की छुट्टी घोषित की गई है. सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी है. जिले में 24 घंटे से लगातार बरसात हो रही है. अलीगढ़ और फिरोजाबाद में आज 12वीं तक के स्कूल कॉलेज बंद हैं. आगरा में लगातार हो रही वर्षा को लेकर सभी स्कूलों की छुट्टी के आदेश दिए गए हैं. आगरा जिलाधिकारी ने दिए सभी बोर्डो के स्कूलों की छुट्टी के आदेश. प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र, बहराइच, चित्रकूट, हमीरपुर समेत अन्य जिलों में कक्षा 1 से आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई हैं.


मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग मुताबिक अगले 48 अगले घंटे प्रदेश के लिए भारी हैं. इस दौरान 20 से अधिक जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है.


जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, उसमें प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, चित्रकूट, कानपुर, कानपुर देहात, अमेठी, सुल्तानपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, अमरोहा,बांदा, मुरादाबाद,  बिजनौर और रामपुर शामिल हैं. इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिसे देखते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है.


इन जिलों में आकाशीय बिजली की आशंका
मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ समेत बाराबंकी, अयोध्या, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कन्नौज, भदोही, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर,  अमरोहा, बिजनौर और रामपुर जिले,प्रतापगढ़, चंदौली, मुरादाबाद के आस पास गरज चमक के साथ वज्रपात की सम्भावना व्यक्त की गई है.


UP School Closed: संभल-मेरठ से लेकर आगरा तक स्‍कूल-कॉलेज बंद, बारिश के चलते आज भी इन जिलों में छुट्टी