Mirzapur Rajkumar Mishra: यूपी के मिर्जापुर जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले किसान के इंजीनियर बेटे ने लंदन में भारत का नाम रोशन किया है. वह ब्रिटेन के बेलिगबौरी सिटी के मेयर चुने गए हैं.
Trending Photos
Mirzapur Rajkumar Mishra: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के छानबे विकास खंड के भटेरा गांव के राजकुमार मिश्रा ने नया इतिहास रच दिया है. वह लंदन के बेलिगबौरी शहर के मेयर बन गए हैं. उनके पिता मुन्ना लाल मिश्रा किसान हैं. यूपी के इस गांव में इस समय खुशी का माहौल है. वह प्रतिष्ठित पद पर बैठने वाले मिर्जापुर के पहले व्यक्ति हैं. पार्टी ने राजकुमार की कुशलता और लोकप्रियता को देखा और मेयर का टिकट दिया था. राज मिश्रा की जीत इसलिए भी खास है क्योंकि वेल्लिंगबरो की 56000 की आबादी में भारतीय मूल के लोग सिर्फ 1% हैं.
वेल्लिंगबरो के मेयर
मिर्जापुर के रहने वाले राज मिश्रा, जो कंजरवेटिव पार्टी के पार्षद हैं, अब वेल्लिंगबरो के मेयर बन गए हैं. वेल्लिंगबरो, नॉर्थ नॉर्थहैम्पटनशर का एक कस्बा है, जो लंदन से 100 किलोमीटर दूर है.
कौन हैं राज मिश्रा ?
37 वर्षीय राज मिश्रा ने 13 मई को मेयर का चुनाव जीता. उनका जन्म यूपी के मिर्जापुर में हुआ. राजकु्मार मिश्रा यूपी के मिर्जापुर जनपद के भटेवरा गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता मुन्ना लाल मिश्रा किसान हैं. राजकुमार नौ भाइयों और बहनों में छठवें नंबर पर हैं. राजकुमार की शादी प्रतापगढ़ की रहने वाली अभिषेकता मिश्रा से हुई. उनकी पत्नी इंजीनियर है. उनके दो बच्चे हैं. दोनों लंदन में बच्चों के साथ रहते हैं.
पढ़ाई के साथ बनाई स्थायी राजनीति मे पहचान
राज मिश्रा छह साल पहले एमटेक की पढ़ाई करने लंदन गए थे. वहां उन्होंने न केवल अपनी पढ़ाई पूरी की, बल्कि स्थानीय राजनीति में भी अपनी पहचान बनाई. पढ़ाई के बाद, उन्होंने रक्षा मंत्रालय और फिर बैंकिंग क्षेत्र में काम किया. राज मिश्रा कम्प्यूटर विशेषज्ञ के साथ-साथ अपनी कंपनी चलाते हैं, जो एक इंजीनियर के रूप में आये थे. वह कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य हैं और भारत के यूपी से आने वाले मिश्रा दो बेटियों के पिता हैं. लंदन में ही परिवार के साथ सेटल हैं. पढ़ाई और नौकरी के 5 साल में लंदन की नागरिकता भी हासिल कर ली. राजकुमार ने दो महीने पहले लेबर पार्टी ज्वाइन कर चुनाव में उतरे और काउंसलर का चुनाव जीतने के बाद बेलिगबौरी शहर के मेयर बन गए हैं.इस साल 13 मई को, वार्षिक टाउन काउंसिल की बैठक के दौरान वेल्लिंगबरो के पांचवें मेयर चुने गए.