वाराणसी में लहरतारा से बीएचयू वाया सुंदरपुर सड़क चौड़ीकरण का काम किया जाएगा. साथ ही मंडुवाडीह चौराहा और भिखारीपुर तिराहे पर लग रहे जाम को खत्म करने के लिए फ्लाईओवर प्रस्तावित है.
शासन से इन दोनों स्थानों पर प्रस्तावित फ्लाईओवर पर मुहर लग गई है. जल्द ही दोनों फ्लाईओवर का निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा. शासन ने दोनों फ्लाई ओवर का बजट भी मंजूर कर दिया है.
शासन स्तर से लोक निर्माण विभाग यानी PWD को जल्द से जल्द काम शुरू कराने का निर्देश दिया गया है. बताया गया कि भिखारीपुर तिराहे पर वाई आकार में फ्लाईओवर बनेगा.
बरेका से उठने वाला फ्लाईओवर एक सुंदरपुर और दूसरा चितईपुर मार्ग पर उतरेगा. साथ ही दोनों तरफ सर्विस रोड भी बनाया जाएगा. ताकि वाहनों का आवागमन आसानी से हो सके.
लहरतारा से मंडुवाडीह, भिखारीपुर तिराहा, सुंदरपुर, नरिया तिराहा, लंका चौराहा, रविंद्रपुरी कालोनी होते हुए विजया माल के सामने तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा.
मंडुवाडीह में करीब 342 मीटर लंबा फ्लाईओवर का निर्माण होगा. इसकी चौड़ाई करीब 10.50 मीटर होगा. इसमें कुल 14 पिलर बनाए जाएंगे. नीचे 5.5 मीटर की सर्विस लेन भी होगी. इसे बनाने में 56.73 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
वहीं, भिखारीपुर में 1075 मीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण होगा. इसकी चौड़ाई करीब 10.50 मीटर होगी. इसमें कुल 18 पिलर बनाए जाएंगे. नीचे 5.5 मीटर की सर्विस लेन भी होगी. इसे बनाने में 119 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
लहरतारा से बीएचयू और रविंद्रपुरी कॉलोनी होते हुए विजया सिनेमा तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा. यह करीब 9.512 किलोमीटर लंबा होगा. इसे बनाने में 241.80 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
वाराणसी जिला प्रशासन का कहना है कि पीडब्ल्यूडी दोनों फ्लाईओवर और फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर तैयारी में जुट गया है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.