Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2806268
photoDetails0hindi

काशी में निकली दो हाथियों जितनी चौड़ी 'शाही सुरंग', रोपवे के लिए खुदाई के दौरान मशीन टकराई, कई इमारतों के ढहने का खतरा बढ़ा

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी रोपवे का काम वाराणसी में उस वक्त अचानक रोकना पड़ गया, जब एक पिलर के लिए खुदाई के दौरान मशीन जमीन से 25 फीट नीचे 'शाही सुंरग' की दीवार से जा टकराई. सुरंग से पानी निकलने लगा जिससे आसपास के मकानों के गिरने का खतरा बढ़ गया है.

अचानक रुका काशी रोपवे प्रोजेक्ट का काम

1/10
अचानक रुका काशी रोपवे प्रोजेक्ट का काम

वाराणसी में बन रहे देश के पहले अर्बन रोपवे प्रोजेक्ट का काम अचानक उस वक्त रोकना पड़ गया, जब गोदौलिया चौराहे पर पिलर की खुदाई के दौरान जमीन के नीचे मौजूद मुगलकालीन शाही सुरंग से पाइलिंग मशीन टकरा गई. यह सुरंग प्रोजेक्ट के ब्लूप्रिंट में दर्ज नहीं थी.

जमीन से 25 फीट नीचे निकली 'सुरंग'

2/10
जमीन से 25 फीट नीचे निकली 'सुरंग'

जमीन से करीब 25 फीट नीचे मौजूद इस सुरंग को आज 'शाही नाला' कहा जाता है, जिसमें वर्तमान में सीवेज बहता है. मशीन द्वारा गलती से सुरंग यानी शाही नाला की दीवार क्षतिग्रस्त होते ही सीवेज का पानी ऊपर आने लगा और आसपास की इमारतों के लिए खतरा बढ़ गया.

निर्माण एजेंसी को भी नहीं थी जानकारी

3/10
निर्माण एजेंसी को भी नहीं थी जानकारी

एनएचएआई की निर्माण एजेंसी को भी इस सुरंग के बारे में जानकारी नहीं थी, क्योंकि नगर निगम और जलकल विभाग ने इसकी कोई सूचना साझा नहीं की थी. ऐसे में पिलर-29 की खुदाई करते समय यह बड़ी चूक हो गई.

कई इमारतों को खाली करने का नोटिस जारी

4/10
कई इमारतों को खाली करने का नोटिस जारी

घटना के बाद प्रशासन सतर्क हो गया और आसपास की छह इमारतों को खाली करने के नोटिस जारी कर दिए गए हैं. वहां रहने वाले लोगों को किसी भी अनहोनी से बचाने के लिए सुरक्षा के मद्देनज़र यह कदम उठाया गया. 

मुगलकालीन सुरंग को अंग्रजों ने बना दिया सीवेज नाला

5/10
मुगलकालीन सुरंग को अंग्रजों ने बना दिया सीवेज नाला

इस ऐतिहासिक सुरंग को मुगलकाल में बनाया गया था, जिसकी खासियत यह है कि इसके भीतर से दो हाथी एक साथ गुजर सकते थे. इसे लखौरी ईंटों और बरी मसाले से 1827 में अंग्रेजों द्वारा सीवेज के रूप में विकसित किया गया था.

कई इलाकों के नीचे बहता है 24 किमी लंबा शाही नाला

6/10
कई इलाकों के नीचे बहता है 24 किमी लंबा शाही नाला

शाही नाले की लंबाई करीब 24 किलोमीटर बताई जाती है, जो अस्सी से लेकर कोनिया तक फैली हुई है और शहर के कई पुराने इलाकों जैसे भेलूपुर, गुरूबाग, चौक, और मछोदरी को पार करती है.

मशीनों के कंपन से आसपास की इमारतों को खतरा

7/10
मशीनों के कंपन से आसपास की इमारतों को खतरा

घटना स्थल पर मौजूद अधिकारी ने बताया कि भारी मशीनों की कंपन से आसपास की इमारतों को खतरा हो सकता है. इसलिए काम तत्काल प्रभाव से रोका गया है.आगे समाधान मिलने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

कई घर, दुकान और होटल जद में आए

8/10
कई घर, दुकान और होटल जद में आए

स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं, क्योंकि कई घर और दुकानें अचानक ‘अप्रशिक्षित संरचनाओं’ की श्रेणी में आ गई हैं. गोदौलिया क्षेत्र में एक होटल को खाली करने का नोटिस भी चस्पा किया गया है. 

निगम या जलकल विभाग के पास भी शाही नाले का नक्शा नहीं

9/10
निगम या जलकल विभाग के पास भी शाही नाले का नक्शा नहीं

शाही नाले के नक्शे नगर निगम या जलकल विभाग के पास नहीं हैं, जिससे भविष्य में निर्माण कार्यों के दौरान ऐसी स्थिति फिर से उत्पन्न होने की आशंका बनी हुई है. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे ऐतिहासिक अवशेषों को चिन्हित कर संरक्षित किया जाना चाहिए.

Disclaimer

10/10
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

;