वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सुबह 11 बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ और अन्य फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे. वह वाराणसी में विभिन्न कोविड अस्पतालों की स्थिति का जायजा लेंगे, जिसमें डीआरडीओ और भारतीय सेना के संयुक्त प्रयासों से तैयार 750 बेड का पंडित राजन मिश्रा कोविड अस्पताल भी शामिल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM मोदी ने की 'वाराणसी मॉडल' की तारीफ, DM ने बताया कैसे जिले में काबू हुआ कोरोना


वाराणसी में कोरोना प्रबंधन की समीक्षा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री वाराणसी के नॉन कोविड अस्पतालों की स्थिति की भी समीक्षा करेंगे. वह अपने संसदीय क्षेत्र में कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी लेंगे. इसके अलावा भविष्य के लिए क्या तैयारियां की जा रही हैं इसको भी परखेंगे. आपको बता दें कि वाराणसी में 10 से 30 अप्रैल के बीच कोरोना की स्थिति बहुत भयावह थी. लेकिन जिला प्रशासन और चिकित्सकों के प्रयासों से स्थिति में काफी सुधार हुआ है.


चार वर्षीय बेटी के इलाज के लिए आगे आए CM योगी, किडनी ट्रांसप्लांट के लिए दी 10 लाख की मदद


प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में की 'वाराणसी मॉडल' की तारीफ
आपको बता दें कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताउते तूफान से गुजरात में हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद में बैठक भी की. यहां उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर को काबू करने के लिए वाराणसी मॉडल की तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि व्यापारियों की पहल पर शुरू आंशिक लॉकडाउन और माइक्रो कंटेनमेंट जोन की वजह से वाराणसी में कोरोना संक्रमण काबू में आया.


अब गांवों में नहीं होगी वैक्सीन रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कत, योगी सरकार ने किया ये खास इंतजाम 


पूर्व आईएएस एके शर्मा देख रहे हैं वाराणसी का कोविड मैनेजमेंट
उन्होंने अप्रैल के दूसरे और तीसरे सप्ताह में 35 से 40 फीसदी तक पहुंचे संक्रमण दर की चर्चा करते हुए बताया कि एक महीने से कम समय में वाराणसी में संक्रमण दर पहुंच गई हैं. पीएम की सराहना के बाद देशभर में वाराणसी मॉडल की चर्चा हो रही है. पीएम मोदी के विश्वस्त पूर्व आईएएस एके शर्मा खुद वाराणसी में कोविड मैनेजमेंट देख रहें हैं. अपने संसदीय क्षेत्र में स्थितियां बिगड़ने पर पीएम मोदी ने ही उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी थी.


WATCH LIVE TV