Varanasi News: वाराणसी में एक निर्माणाधीन इमारत में सेंटरिंग खोलते वक्त छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक दो मजदूर छत के मलबे में दब गए. राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है
Trending Photos
Varanasi News: वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के मारुति नगर कॉलोनी में बुधवार सुबह एक निर्माणाधीन मकान में बड़ा हादसा हो गया. सीढ़ी की ढलाई के बाद जब उसकी सेंटरिंग हटाई जा रही थी, तभी अचानक सीढ़ी भरभराकर गिर गई, जिससे दो मजदूर मलबे में दब गए.
हादसे में दो मजदूर दबे
हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ, जब मजदूर सीढ़ी की सेंटरिंग खोल रहे थे. इसी दौरान सीढ़ी टूटकर नीचे गिर पड़ी और उसके नीचे काम कर रहे मजदूर राम प्रवेश (26 वर्ष) पुत्र राजाराम और महेश कुमार (29 वर्ष) पुत्र जवाहिर दब गए. सूचना मिलते ही नगवा चौकी प्रभारी शिवाकर मिश्रा और लंका थाने के प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी मंगवाकर मलबा हटाया गया और दोनों मजदूरों को बाहर निकाला गया.
घायल मजदूर ट्रामा सेंटर में भर्ती
दोनों घायलों को तुरंत बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने राम प्रवेश को मृत घोषित कर दिया. महेश के पैर में गंभीर चोट है और उसका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है.मृतक राम प्रवेश और घायल महेश मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के सरसा देवरिया गांव के निवासी हैं. हादसे की सूचना दोनों के परिजनों को दी गई, जो मौके पर पहुंच गए हैं.
राम प्रवेश अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था. उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं – तीन साल का बेटा, डेढ़ साल का बेटा और छह माह की बेटी. पत्नी आरती और मां प्रभाती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जा रहा है कि दोनों मजदूर मारुति नगर में कृष्णा सिंह के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे थे. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
.