Deoria News: देवरिया में टीनशेड लगाते समय उतरा करंट, सेना के जवान समेत तीन लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2770604

Deoria News: देवरिया में टीनशेड लगाते समय उतरा करंट, सेना के जवान समेत तीन लोगों की मौत

Deoria News: देवरिय में शुक्रवार शाम को टीनशेड लगाते समय बड़ा हादसा हो गया. अचानक लोहे की पाइप में करंट उतरने से आठ लोग चपेट में आ गए. तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पांच लोग झुलस गए.  

Deoria News: देवरिया में टीनशेड लगाते समय उतरा करंट, सेना के जवान समेत तीन लोगों की मौत

त्रिपुरेश त्रिपाठी/देवरिया: यूपी के देवरिया में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जनुआ गांव में शुक्रवार शाम को टीनशेड लगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. झुलसे लोगों को सीएचसी अस्‍पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. डीएम ने भी घटना की जानकारी ली है. 

टीनशेड लगाते समय हुआ हादसा 
दरअसल, लार थाना क्षेत्र के जनुआ गांव के रहने वाले कृष्‍ण बिहारी पांडेय के यहां शुक्रवार शाम करीब 5 बजे टीनशेड लगाया जा रहा था. गांव के करीब दर्जन भर लोग टीनशेड लगाने में सहयोग कर रहे थे. टीनशेड लगाते समय अचानक लोहे की पाइप पर करंट उतर गया. करंट की चपेट में सभी लोग आ गए. काफी प्रयास के बाद सभी लोगों को अलग किया. हालांकि, तब तक तीन लोगों की मौत हो गई थी. 

हादसे में इनकी हुई मौत 
मृतकों की पहचान सेना के जवा मोनू पांडेय, पवन कुशवाहा और शिवम उर्फ गुंजन पांडेय के रूप में हुई है. वहीं, वेद प्रकाश पांडेय, अजय रजक, जयशंकर शर्मा, शत्रुधन पांडेय और कृष्‍ण बिहारी पांडेय गंभीर रूप से झुलस गए. सभी को सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्‍सकों ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर लार थाने की पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहींं, घटना की जानकारी होने पर सलेमपुर की विधायिका और राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम भी गांव में पहुंचकर पीड़ितों का हाल-चाल लिया. 

गाजीपुर में भी चार लोगों की हो गई थी मौत 
बता दें कि पिछले दिनों 21 मई को गाजीपुर के मरदह क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे. हादसा उस समय हुआ जब नरवर गांव में काशी दास बाबा की पूजा के कार्यक्रम के लिए तैयारियां चल रही थीं. खंभा लगाते समय करंट की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई थी. अब देवरिया में तीन लोगों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है. 

Trending news

;