फुटबॉल खिलाड़ियों को मिनटों में मिली मौत, एक छोटी सी गलती बनी जानलेवा, घर जिंदा न पहुंच पाए
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2691183

फुटबॉल खिलाड़ियों को मिनटों में मिली मौत, एक छोटी सी गलती बनी जानलेवा, घर जिंदा न पहुंच पाए

Chandauli Hindi News: उत्तर प्रदेश के चंदौली से एक दर्दनाक ट्रेन हादसा हो गया. जिसमें दो फुटबॉल खिलाड़ियों की मौत हो गई. जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने शवों को ट्रेन के इंजन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. 

Two football players died, फाइल फोटो
Two football players died, फाइल फोटो

Chandauli Hindi News/संतोष जयसवाल: चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो फुटबॉल खिलाड़ियों की जान चली गई. दोनों खिलाड़ी रोज की तरह अभ्यास के लिए खेल मैदान जा रहे थे, लेकिन रेलवे फाटक पार करते समय उनकी बाइक ट्रेन की चपेट में आ गई. कान में इयरफोन लगे होने के कारण वे न तो ट्रेन की आवाज सुन सके और न ही गेटमैन की चेतावनी.

कैसे हुआ हादसा?
यह घटना तारापुर स्थित रेलवे फाटक के पास हुई. जब दोनों खिलाड़ी अपनी बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे, तो फाटक बंद था. जल्दबाजी में उन्होंने फाटक के बगल से रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश की. इसी दौरान दूसरी तरफ से तेज रफ्तार में ट्रेन आ गई.

गेटमैन ने उन्हें रोकने की कोशिश की और जोर-जोर से चिल्लाया, लेकिन दोनों के कान में इयरफोन लगे होने के कारण उन्हें कुछ सुनाई नहीं दिया. ट्रेन की चपेट में आते ही उनकी बाइक इंजन में फंस गई और करीब 500 मीटर तक घिसटती चली गई. हादसे के कारण ट्रेन भी आधे घंटे तक रुकी रही.

खेलने जा रहे थे, लेकिन लौटे लाश बनकर
हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान रोहित कुमार (23) और आकाश यादव (22) के रूप में हुई है. रोहित जिले के जोगिया गांव का रहने वाला था और एक अच्छा फुटबॉल खिलाड़ी था. वहीं, जीवनपुर गांव निवासी आकाश यादव पुलिस फोर्स की तैयारी कर रहा था और फुटबॉल भी खेलता था. दोनों दोस्त रोज की तरह सुबह 6:30 बजे बाइक से खेल मैदान के लिए निकले थे, लेकिन यह उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन गया.

परिवार में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही खेल मैदान में मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने पुलिस और परिजनों को जानकारी दी. जैसे ही परिवार वालों को पता चला, घरों में कोहराम मच गया. परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे. गांव में मातम छा गया. रेलवे कर्मचारियों ने शवों को ट्रेन के इंजन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

और पढे़ं: यूपी में बसपा के इकलौते विधायक की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, उमाशंकर सिंह के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू

पूर्वांचल के बड़े जिलों को जोड़ेगा ये नया एक्सप्रेसवे, मिर्जापुर से प्रयागराज तक 22 हजार करोड़ से बदलेगी तस्वीर

 

Trending news

;