MLA Umashankar Singh: बसपा के विधायक की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. क्योंकि इनके खिलाफ अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस जांच शुरू हो गई है.
Trending Photos
BSP MLA Umashankar Singh: यूपी के रसड़ा से बहुजन समाज पार्टी के विधायक उमाशंकर सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस जांच शुरू हो गई है. सतर्कता विभाग ने विधायक और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर खरीदी गई संपत्तियों का ब्योरा मांगा है.
संपत्तियों की हो रही है जांच
सतर्कता विभाग ने महानिरीक्षक प्रयागराज को पत्र लिखकर उमाशंकर सिंह उनकी पत्नी पुष्पा सिंह, बेटी यामिनी सिंह और बेटे युकेश सिंह के नाम पर खरीदी गई जमीन, मकान, फ्लैट, व्यावसायिक और कृषि संपत्तियों का विवरण मांगा है. इसके अलावा, जांच अधिकारी का नाम, पद और मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.
रजिस्ट्री कार्यालयों को दिए गए निर्देश
महानिरीक्षक प्रयागराज ने सभी उप निबंधन कार्यालयों को निर्देश दिया है कि विधायक और उनके परिवार के सदस्यों के नाम से प्रदेश में रजिस्टर्ड सभी संपत्तियों की जानकारी सतर्कता विभाग को उपलब्ध कराई जाए. प्रशासन ने इस संबंध में स्थानीय स्तर पर भी सतर्कता विभाग को निर्देश जारी किए हैं ताकि संपत्ति का पूरा ब्योरा आसानी से जुटाया जा सके.
बनारस में तेज हुई जांच
सूत्रों के मुताबिक, बनारस के सभी उप निबंधन (रजिस्ट्री) कार्यालयों में भी इस मामले की जांच शुरू हो गई है. अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी संपत्तियों का रिकॉर्ड एकत्रित करने और सतर्कता विभाग को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं.
और पढे़ं:तलवार के डर से हमने कभी सलवार नहीं पहनी,औरंगजेब और सालार मसूद गाजी पर गरजे संजय निषाद