Varanasi Latest News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेमिका ने अपने पुराने प्रेमी की हत्या की साजिश रची और उसे मौत के घाट उतार दिया. आइए जानते हैं, आखिर कैसे हुआ इस मामले का खुलासा...
Trending Photos
Varanasi Hindi News: वाराणसी में होली के दिन एक ऐसी घटना घटी, जो चर्चा का विषय बन गई. पुराने प्रेमी से रिश्ता खत्म करने की चाहत में प्रेमिका ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची और उसे जान से मार डाला.
ब्रेकअप को मंज़ूर नहीं किया, इसलिए कर दी हत्या
ये घटना जैतपुरा इलाके की है. जहां पर मृतक 32 वर्षीय दिलजीत उर्फ रंगोली की प्रेमिका सरस्वती का कुछ समय से चंदौली निवासी राजकुमार के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. सरस्वती अपने पुराने प्रेमी दिलजीत से रिश्ता खत्म करना चाहती थी, लेकिन दिलजीत इसके लिए तैयार नहीं था. उसने सरस्वती से अलग होने से इनकार कर दिया, जिससे नाराज होकर सरस्वती ने राजकुमार के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली.
होली पर बुलाया और मौत के हवाले कर दिया
सरस्वती और राजकुमार ने एक महीने पहले से इस वारदात को अंजाम देने की योजना बना ली थी. होली के दिन, सरस्वती ने दिलजीत को रंग खेलने के बहाने बुलाया. जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज इलाके में डीएवी कॉलेज के पास पहले से घात लगाए बैठे राजकुमार ने हेलमेट पहनकर दिलजीत के सीने में दो गोलियां दाग दीं और मौके से फरार हो गया. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और दिलजीत को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हत्या के बाद फरार हुए आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
वारदात को अंजाम देने के बाद राजकुमार मुगलसराय में जाकर छिप गया था. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की, तो मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जलालीपुरा इलाके से राजकुमार को धर दबोचा. वहीं, मुख्य साजिशकर्ता सरस्वती को वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
प्रेम-प्रसंग बना हत्या की वजह
पुलिस के मुताबिक, सरस्वती ने नए प्रेमी राजकुमार के लिए दिलजीत को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी. उसने राजकुमार को हत्या के लिए उकसाया और खुद साजिश में शामिल रही. एकतरफा प्रेम और धोखे की इस कहानी ने एक युवक की जान ले ली, जबकि आरोपी प्रेमी-प्रेमिका अब सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं.
और पढे़ं: अफसर पति का मर्डर कर प्रेमी से शादी, मनाली में मनाई सुहागरात, मेरठ में बेवफा बीवी का खूनी खेल
गरीब किसान की तीन बेटियों ने पास की यूपी पुलिस परीक्षा, दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी