Ganga River Shrinking: उत्तर प्रदेश में तपती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. सुबह के वक्त ही प्रचंड गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. वाराणसी में तो गर्मी ने कहर बरपा दिया है.
Trending Photos
Varanasi Weather Big Update: उत्तर प्रदेश में तपती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. सुबह के वक्त ही प्रचंड गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. वाराणसी में तो गर्मी ने कहर बरपा दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक वाराणसी के ज्यादातर इलाकों में पिछले डेढ़ माह से गर्मी की सितम जारी है. गौर करने वाली बात यह है कि गर्मी का असर गंगा नदी पर भी दिखने लगा है. गंगा का जलस्तर गिरने के साथ नदी तेजी से सिमटती जा रही है.
वाराणसी में प्रचंड गर्मी
वाराणसी में प्रचंड गर्मी के साथ-साथ गंगा के जलस्तर में तेजी से कमी देखी जा रही है. घाटों पर नदी की चौड़ाई सिमटती हुई दिख रही है. लोगों को अब गंगा के किनारे पत्थर भी दिखने शुरू हो गए हैं. स्थानीय निवासियों गर्मी के समय में घाट के हालात के बारे में बताया. स्थानीय निवासी सुनील ने कहा कि वाराणसी में इस बार गर्मी हर बार की तुलना में बहुत ज्यादा पड़ रही है. अभी जो तापमान है.. वह 43 से 44 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है. घरों से बाहर दोपहर के वक्त निकलने लायक मौसम नहीं है. अगर सिर्फ सुबह-शाम ही बाहर निकला जाए तो बेहतर है.
गर्मी से लोगों का बुरा हाल
वाराणसी के ही रहने वाले विकास ने बताया कि यहां लोग गर्मी से बेहाल हैं. सुबह में 8-9 बजे के बाद घरों से निकलना मुश्किल हो जा रहा है. हालांकि मुझे अपनी दुकान चलाने के लिए बाहर निकलना जरूरी है. दोपहर के वक्त घाटों पर सन्नाटा दिखने लग रहा है. पर्यटक भी कम आ रहे हैं जिससे व्यवसाय पर असर पड़ रहा है.
सुबह नौ बजे से शाम 4-5 बजे तक कोई नहीं आ रहा
नाव चलाने वाले अमरजीत साहनी ने भी भीषण गर्मी पड़ने की बात दोहराई. उन्होंने बताया कि लोगों को घरों से बाहर निकलने में समस्या हो रही है. घाट पर इसका असर बहुत ही ज्यादा देखने को मिल रहा है. दोपहर के वक्त पूरा घाट सन्नाटा हो जा रहा है. सुबह नौ बजे से शाम 4-5 बजे तक कोई नहीं आ रहा है. उसके बाद जब धूप कम हो रही है और गंगा आरती का समय हो रहा है, लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो जा रहा है. उन्होंने कहा कि गंगा नदी का पानी भी सूख रहा है. जलस्तर कम हो रहा है.. नदीं के बीच में रेत के टीले देखने को मिल रहे हैं. हर बार की तुलना में इस बार गंगा का पानी कुछ ज्यादा ही घट रहा है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)