पूर्वांचल के बड़े जिलों को जोड़ेगा ये नया एक्सप्रेसवे, मिर्जापुर से प्रयागराज तक 22 हजार करोड़ से बदलेगी तस्वीर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2690262

पूर्वांचल के बड़े जिलों को जोड़ेगा ये नया एक्सप्रेसवे, मिर्जापुर से प्रयागराज तक 22 हजार करोड़ से बदलेगी तस्वीर

UP Hindi News: यूपी की सरकार प्रदेश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में एक और महत्वपूर्ण परियोजना एक नए एक्सप्रेसवे को मंजूरी दी गई है. इस एक्सप्रेसवे से जुड़े जिलों के सैकड़ों गांवों के लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा मिलेगी. 

Vindhya Expressway, AI Photo
Vindhya Expressway, AI Photo

UP Hindi News: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार राज्य में सड़क नेटवर्क के विस्तार पर निरंतर कार्य कर रही है. इसी दिशा में एक और अहम परियोजना विंध्य एक्सप्रेसवे को स्वीकृति दी गई है. यह एक्सप्रेसवे प्रयागराज से सोनभद्र तक निर्मित किया जाएगा, जिसकी कुल लंबाई 320 किलोमीटर होगी और इसके निर्माण में 22,400 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

पूर्वांचल को नई सौगात
इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली और भदोही सहित कई जिलों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. यह मार्ग झारखंड और छत्तीसगढ़ को उत्तर प्रदेश से जोड़ेगा, जिससे व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही विंध्य पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे भी तैयार किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था और अधिक सुगम होगी.

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा
योगी सरकार प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, भदोही, गाजीपुर और जौनपुर को मिलाकर एक नया धार्मिक पर्यटन क्षेत्र विकसित करने की योजना बना रही है. इससे काशी, संगम नगरी प्रयागराज और अन्य धार्मिक स्थलों पर अधिक पर्यटक आएंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

स्थानीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा
विंध्य एक्सप्रेसवे से सिर्फ पर्यटन ही नहीं, बल्कि औद्योगिक विकास को भी बल मिलेगा. इस क्षेत्र में मेगा इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा और व्यावसायिक गतिविधियों को गति मिलेगी.

और पढे़ं: लखनऊ में बनेगा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क, 7500 करोड़ खर्च, गोंडा-अयोध्या से सुल्तानपुर-वाराणसी तक बुलेट स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें

अब कानपुर में भी बनेगा हरिद्वार जैसा गंगाघाट, काशी-अयोध्या को देगा टक्कर, पर्यटन को मिलेगी रफ्तार

Trending news

;