कौन हैं काशी के धीरज गुप्ता?, भोजपुरी भाषा में थीसिस लिख रचा नया कीर्तिमान
Varanasi News: वाराणसी के बीएचयू के एक छात्र ने देश भर में नया रिकॉर्ड बना दिया है. धीरज की उपलब्धि पर पूरे बनारस ही नहीं बल्कि देशभर में चर्चा हो रही है. धीरज और छात्रों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गए हैं.
Varanasi News: उत्तर प्रदेश में भोजपुरी बोलने वालों की संख्या लाखों में है. वाराणसी के रहने वाले धीरज गुप्ता ने भोजपुरी भाषा में बड़ा कारनामा कर दिखाया है. वाराणसी के धीरज गुप्ता ने भोजपुरी भाषा में शोध लिखकर नया रिकॉर्ड बनाया है. आइये जानते हैं कौन हैं काशी के धीरज गुप्ता?.
कौन हैं धीरज गुप्ता?
वाराणसी के रहने वाले धीरज गुप्ता बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के छात्र हैं. वह बीएचयू के भोजपुरी अध्ययन केंद्र के रिसर्च स्कॉलर हैं. धीरज ने पहली बार भोजपुरी भाषा में शोध लिखने का कारनामा दिखाया है. पहली बार भोजपुरी में थीसिस लिखकर पीएचडी पूरी की है. धीरज ने यह रिकॉर्ड तमाम मुश्किलों से गुजरने के बाद बनाया है. उनके इस शोध के बाद अब उन्हें इसकी उपाधि भी मिल गई है.
232 पन्नों में खिल डाली थीसिस
धीरज गुप्ता बताते हैं कि शोध के दौरान उन्होंने भोजपुरी अध्ययन केंद्र में उस वक्त के तत्कालीन समन्वयक से इसकी प्रेरणा मिली. इसके बाद उन्होंने इसपर काम करना शुरू कर दिया. करीब साढ़े 6 साल की मेहनत के बाद ‘भोजपुरी पत्रकारिता का उद्भव आ विकास-एक अध्ययन’ पर अपना शोध लिखा. 232 पेज के शोध पत्र को भोजपुरी भाषा में लिख डाला. इतना ही नहीं उनकी थीसिस के आधार पर उन्हें पीएचडी की उपाधि भी मिल गई.
ऐसा करने वाले एकलौत छात्र बने
बताया गया कि ज्यादातर छात्र अपना शोध हिंदी या अंग्रेजी भाषा में करते हैं. धीरज गुप्ता भोजपुरी में शोध लिखने वाले देश के एकलौत छात्र बन गए हैं. भोजपुरी भाषा का इस्तेमाल बोलचाल के लिए पूर्वांचल के सभी जिलों में होती है. अब तो फिजी, मॉरीशस जैसे देशों में भी लोग भोजपुरी बोलने लगे हैं. धीरज गुप्ता के इस उपलब्घि की चर्चा पूरे बीएचयू कैंपस में हो रहा है. घर परिवार ही नहीं वाराणसी के अन्य छात्र भी उन्हें बधाई दे रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Varanasi Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!
यह भी पढ़ें : Varanasi News: BHU में मनुस्मृति की प्रतियों पर बवाल, धक्कामुक्की और महिला गार्ड से मारपीट, कई छात्र गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : वाराणसी को मिलेगा नया डीएम! राजलिंगम के प्रमोशन के बाद अटकलें तेज, देवरिया से अयोध्या तक रहे जिलाधिकारी