राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम पर उद्धव ठाकरे के बयान से भड़की VHP, बताया शिवसेना का पतन
Advertisement

राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम पर उद्धव ठाकरे के बयान से भड़की VHP, बताया शिवसेना का पतन

विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, ''मुझे उद्धव ठाकरे का वक्तव्य देखकर आश्चर्य हुआ है, जिसमें उन्होंने राम मंदिर भूमि पूजन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराने का सुझाव दिया. यह शिवसेना का कैसा पतन है? जिसे कभी बाला साहब ठाकरे ने प्रखर हिंदुत्व की राजनीति के लिए गढ़ा था.''

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (L), वीएचपी अध्यक्ष आलोक कुमार.

अयोध्या: अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर दिए गए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान की विश्व हिंदू परिषद ने तीखी आलोचना की है. उद्धव ठाकरे ने कहा था कि राम मंदिर का भूमि पूजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी किया जा सकता था. इस पर विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा है कि उद्धव ठाकरे का बयान शिवसेना के पतन का परिचायक है.

विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, ''मुझे उद्धव ठाकरे का वक्तव्य देखकर आश्चर्य हुआ है, जिसमें उन्होंने राम मंदिर भूमि पूजन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराने का सुझाव दिया. उनका यह सुझाव केवल एक अंध विरोध की भावना से आया है. यह शिवसेना का कैसा पतन है? जिसे कभी बाला साहब ठाकरे ने प्रखर हिंदुत्व की राजनीति के लिए गढ़ा था.''

राम मंदिर भूमि पूजन के लिए 200 महमानों की सूची तैयार, PM मोदी साढ़े 11बजे पहुंचेंगे अयोध्या

'सनातन संस्कृति में भूमि पूजन अहम'
आलोक कुमार ने कहा कि सनातन संस्कृति में भूमि पूजन किसी भी निर्माण कार्य के पहले एकआवश्यक और पवित्र रस्म है. इस रस्म में भूमि को खोदने से पहले धरती माता की पूजा जाती है. पूरी विधि के बाद धरती मां से भवन की नींव खोदने की इजाजत मांगी जाती है. ऐसे में यह काम दिल्ली में बैठकर डिजिटल तरीके से नहीं हो सकता.

वीएचपी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, ''कोरोना संकट के बीच देश सावधानियों बरतते हुए सारे कार्य कर रहा है. अमरनाथ यात्रा के स्थगन के बावजूद वहां सारी रस्में उसी विधि से निभाई गई हैं. राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में भी कोरोना के लिए जारी सारे दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा. उद्धव ठाकरे लोगों के स्वास्थ्य के नाम पर ढोंग कर रहे हैं.''

उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र ने किया विद्यार्थियों से ई-संवाद, कहा- 'बजरंगबली से सीखें सफलता​ का मंत्र'

जानिए उद्धव ठाकरे ने क्या कहा था?
गौरतलब है कि शिवसेना के मुखपत्र सामना में रविवार को प्रकाशित साक्षात्कार में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि राम मंदिर निर्माण के लिए ‘ई-भूमि पूजन’ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हो सकता है. उन्होंने कहा था, ''यह खुशी का कार्यक्रम है और लाखों लोग इस समारोह में शामिल होना चाहते हैं. क्या हम कोरोना वायरस को फैलने की इजाजत दे सकते हैं? आज हम लोग कोविड-19 जैसी महामारी से लड़ रहे हैं. धार्मिक समागम प्रतिबंधित किए गए हैं. मैं समारोह के लिए अयोध्या जा सकता हूं ​लेकिन लाखों रामभक्तों का क्या? आप उन्हें कैसे रोकेंगे?''

WATCH LIVE TV

Trending news