Lalitpur Crocodile Video: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में 12 फीट लंबा विशालकाय मगरमच्छ गेहूं के खेत में घुस आया. मगरमच्छ को खेते में देखते ही ग्रामीण भय से भाग छूटे. वन विभाग को मगरमच्छ के बारे में सूचना दी गई लेकिन वन विभाग ने जिस तरह से मगरमच्छ का जेसीबी से रेस्क्यू किया उसका वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर देख, वन विभाग के खिलाफ लोगों में गु्स्सा देखा जा रहा है, लोगों का कहना है कि जेसीबी के दांतों से मगरमच्छ को चोट लग सकती है, वन विभाग तो ऐसा असंवेदनहीन रेस्क्यू नहीं करना चाहिये.