24 September History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपनी विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. इस वीडियो में आइए आपको दिखाते हैं और बताते हैं ऐसे ही कुछ घटनाओं के बारे में जो इतिहास के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण हैं. 1852 – हेनरी गिफार्ड द्वारा निर्मित भाप इंजन से संचालित पहली एयरशिप ने पेरिस से 27 किमी की यात्रा की थी. 1861 - भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में राष्ट्रवादी आन्दोलन की प्रमुख नेता मैडम भीकाजी कामा का जन्म हुआ.1948 - होंडा मोटर कंपनी की स्थापना हुई. 1950 – भारतीय, क्रिकेट खिलाड़ी मोहिन्दर अमरनाथ का जन्म हुआ था. 1971 - भारत के प्रथम प्रसिद्ध तीरंदाज लिम्बा राम का जन्म हुआ था. 1996 – 71 देशों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त राष्ट्र में व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि पर हस्ताक्षर किए थे. 2008 – भारतीय क्रिकेटर कपिल देव को प्रादेशिक सेना में लेफ़्टिनेंट कर्नल की मानद पदवी दी गई. 2009 - देश के पहले चन्द्रयान-1 ने चांद की सतह पर पानी खोज निकाला. 2006 – दक्षिण भारतीय अभिनेत्री व मशहूर भरतनाट्यम नृत्यांगना पद्मिनी का निधन हुआ था. 2014 – इसरो का मंगलयान सफलतापूर्वक मंगल ग्रह की कक्षा में प्रविष्ट हुआ था.