26 September History: आज ही के दिन हुआ था पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जन्म, जानें 26 सितंबर का इतिहास
Mon, 26 Sep 2022-7:29 am,
26 September History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपनी विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. इस वीडियो में आइए आपको दिखाते हैं और बताते हैं ऐसे ही कुछ घटनाओं के बारे में जो इतिहास के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण हैं. 1820 – ईश्वर चन्द्र विद्यासागर का जन्म हुआ था. 1876 – भारतीय कवि, वकील, और राजनीतिज्ञ गुलाम भिक नैरंग का जन्म हुआ था. 1905 – अल्बर्ट आइंस्टीन ने सापेक्षता के विशेष सिद्धांत पर अपना पहला पेपर प्रकाशित किया था. 1917 – प्रथम विश्व युद्ध: बहुभुज लकड़ी की लड़ाई शुरू हुई थी. 1923 – भारतीय अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, और पटकथा लेखक देव आनंद का जन्म हुआ था. 1932 – भारतीय अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ और 13वें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जन्म हुआ था. 1954- जापान में तूफान से पांच नौकाएं डूबने से लगभग 1,600 लोगों की मौत हो गई थी. 1977 – पहला रिएक्टर चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र पूरा हुआ. 1977 – भारतीय नृत्यांगना और कोरियोग्राफर उदय शंकर का निधन हुआ था. 1989 – भारतीय गायक, गीतकार और निर्माता हेमंत कुमार मुखोपाध्याय का निधन हुआ था.