माउंटेन बाइकर Aurelien Fontenoy ऐसे करतब करते हैं कि देखने वाले भी हैरान रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें माउंटेन बाइकर Aurelien साइकिल से 140 फीट ऊंची बिल्डिंग पर चढ़ गए. वो भी बिना पैरों को सीढ़ियों पर रखे. न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ने ये वीडियो शेयर किया. सोशल मीडिया पर इनकी जमकर तारीफ हो रही है. माउंटेन बाइकर Aurelien फ्रांस से ताल्लुक रखते हैं. आप भी देखिए वीडियो..