संभल के गुन्नौर कोतवाली इलाके में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक शख्स पर गोली चला दी. गोली उसके पैर में लगी जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. बाद में घायल शख्स को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, बदमाशों की फायरिंग की ये तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी.