सैय्यद शकील/आगरा : ताजनगरी आगरा की ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद एक बार फिर विवादों में घिर गई है. रमजान के महीने में शाही जामा मस्जिद के कार्यालय पर ताला जड़ने से माहौल गर्म हो गया है. इस पूरे मामले में शाही जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी की भूमिका को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी के विधायक शाहिद मंजूर ने वक्फ बोर्ड और शासन को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है.