Agra Video Viral : आगरा में ताजमहल के रॉयल गेट पर मधु मक्खी का छत्ता टूटकर गिरा. एक दिव्यांग व्यक्ति के साथ कई लोगों पर मधु मक्खियों ने अटैक कर दिया. जिसके बाद मधु मक्खी का छत्ता गिरने के बाद ताजमहल घूमने आए पर्यटकों में भगदड़ मच गई. ताजमहल में एएसआई कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई. इस घटना के बाद कर्मचारियों ने रॉयल गेट से अंदर जाने का रास्ता बंद कर दिया गया. ताजमहल में मुख्य गुम्बद पर मधु मक्खी के छत्ते वीडियो वायरल हो रहा है.