Milkipur By Election Exit Poll: अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव में बंपर वोटिंग हुई है. शाम पांच बजे तक 65 फीसद मतदान दर्ज हुआ और अब 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. मगर ज़ी न्यूज की AI एंकर Zeenia एग्जिट पोल में बता दिया है कि मिल्कीपुर की महाभारत का अर्जुन कौन है. देखिये एआई एंकर Zeenia की आंकड़ों को देखते हुए भविष्यवाणी, जो पहले हुए चुनावों में भी सटीक साबित हो चुकी है.