Video: सीएम योगी के DNA वाले बयान पर तमतमाए अखिलेश यादव, कहा- मैं डीएनए टेस्ट के लिए तैयार
प्रदीप कुमार राघव Thu, 05 Dec 2024-6:48 pm,
CM Yogi Vs Akhilesh Yadav: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी के डीएनए वाले बयान पर सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि "मुझे नहीं पता मुख्यमंत्री कितना साइंस जानते हैं... उनसे निवेदन है कि मैं भी अपना DNA चेक कराउंगा... मुख्यमंत्री आप भी अपना एक बार DNA टेस्ट करा लेना चाहिए... एक संत...भगवा पहनकर... होकर इस तरह की भाषा न इस्तेमाल करें." बता दें कि संभल हिंसा पर सीएम योगी ने कहा था कि संभल, अयोध्या और बांग्लादेश में हिंसा करने वालों का डीएनए एक ही है.