Video: केरल वाली प्रेमिका ने किया ऐसा बवाल, दूल्हे को निकाह से उठा ले गई पुलिस
प्रदीप कुमार राघव Wed, 11 Dec 2024-9:27 pm,
Saharanpur/Neena Jain: सहारनपुर में केरल से पहुंची युवती ने दूल्हे को अपना शौहर बता कर निकाह रुकवा दिया. लड़की ने बताया कि दूल्हे से उसका पिछले 7 साल से प्रेम संबंध है निकाह हो चुका है उसका शौहर है. इसके बाद दुल्हन पक्ष ने दूल्हा और उसके पिता को बंधक बनाकर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.