पुलिस एनकाउंटर के डर पर क्या बोली अतीक अहमद की बहन, बोली मेरा भाई अपराध...
Mon, 27 Mar 2023-2:27 pm,
Atiq Ahmed Video : झांसी में अतीक की बहन ने कहा, भाई के पुलिस एनकाउंटर का खतरा है. झांसी पहुंचा अतीक के काफिला के साथ उनकी बहन और भांजी एक गाड़ी में पीछे पीछे साथ चल रही है. बहन आयशा नूरी ने बताया कि उन्हें खतरा है कि कहीं उनका एनकाउंटर न हो जाए इसलिए वे साये की तरह अहमदाबाद से लगातार पीछे चल रही हैं.