काली साड़ी वाली महिला औरैया की प्रगति यादव है. प्रगति ने 15 दिन पहले कारोबारी दिलीप यादव से शादी की. लेकिन विवाह से पहले उनका प्रेम गांव के अनुराग यादव से था. शादी से पहले दिलीप का मर्डर प्लान बनाया था. प्रगति दिलीप की दुल्हन बनकर उसकी प्रॉपर्टी भी हड़पना चाहती थी. प्रगति ने ससुराल में दिलीप को जहर देने का नाकाम प्रयास किया. फिर प्रगति ने गहने बेचकर पैसे जुटाए और अनुराग को दिए. अनुराग ने भाड़े के शूटर से दो लाख में मर्डर करा दिया.पुलिस ने शूटर पकड़ा तो हथियार बरामद हुआ.