Ayodhya Video: जेल से छूटा 98 साल का बुजुर्ग, घर से कोई नहीं आया लेने...जेल अधीक्षक ने पेश की दरियादिली की मिसाल
Jan 09, 2023, 13:00 PM IST
अयोध्या: इन दिनों सोशल मीडिया पर अयोध्या जेल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप यकीनन भावुक हो जाएंगे. एक 98 साल का बुजुर्ग व्यक्ति जेल से रिहा होता है. पर उसको लेने उसके परिवार से कोई नहीं आता है. ये जानकारी नहीं है कि उसका कोई है या भी नहीं. बुजुर्ग का नाम रामसूरत बताया जा रहा है.