Baghpat Video: बागपत में दबंगों के हौसले पूरी तरह बुलंद है. बड़ौत थाना क्षेत्र में दो कार में सवार होकर आए दर्जनों दबंगों ने बाइक सवार एक युवक को दिल्ली सहारनपुर हाईवे से अगवा कर लिया. फिल्मी स्टाइल में दो कार में आए दर्जनों दबंग कार से उतरते है और बाइक सवार युवक को जबरन कार में डालकर अपने साथ लेकर फरार हो जाते हैं. इस दौरान पीड़ित युवक की बाइक हाईवे किनारे पड़ी रह जाती है. बताया जा रहा है की अगवा करने के बाद युवक के साथ भयंकर मारपीट की गई और उसके बाद आरोपियों ने युवक को रिहा कर दिया. जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दबंग में एक आरोपी ग्राम प्रधान कैथल का पुत्र बताया जा रहा है. वीडियो देखें