Leopard Video Viral \ Rajeev Sharma : बहराइच में कतर्नियाघाट क्षेत्र के सुजौली रेंज के पास भैंसाही गांव में एक तेंदुए ने 4 साल के मासूम विक्की को दबोच कर मार डाला. तेंदुआ अपने शिकार के लिए शाम को निकला था वन विभाग ने पहले से ही वहां पिंजरे के अंदर बकरा बांधा था. जिससे तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया. पिंजरे में गुर्रा रहा यहीं वो आदमखोर तेंदुआ है. जिसने खेत में काम कर रहे एक किसान को भी इस हमलावर तेंदुए ने घायल किया था. जिसको पकड़ने के लिए वन विभाग ने लोकेशन देखते हुए. पिंजरा लगाया था. तेंदुआ पकड़े जाने की खबर लगते ही लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच पिंजरे में कैद तेंदुए को डॉक्टर के पास जांच के लिए रेंज कार्यालय लाया गया. जिसके बाद मुख्य वन संरक्षक के निर्देश पर जहां बताया जाएगा। तेंदुआ वही छोड़ा जाएगा।