Ballia Video Viral \ Manoj Chaturvedi : बलिया के जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें छात्रों ने कुलपति के सामने अपनी मांग को अनोखे तरीके से रखा है. विश्वविद्यालय के गेट पर बैठे छात्रों ने कुलपति के आते ही हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया. ऐसे में कुलपति सहित विश्वविद्यालय प्रशासन के सभी अधिकारी हनुमान चालीसा पढ़ने के दौरान छात्रों के सामने खड़े रहे और जैसे ही हनुमान चालीसा खत्म हुआ छात्रों ने बजरंगबली का जयकारा लगाया तो कुलपति के साथ वहां मौजूद अधिकारियों ने भी दोनों हाथ ऊपर करते हुए दिखाई दिए. छात्रों के इस अनोखे प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.