एक शॉकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस Video में देख सकते हैं कि बास्केटबॉल (Basketball) का मैच चल रहा है, तभी एक प्लेयर नेट पर लटक जाता है. जैसे ही प्लेयर नेट से लटकता है पूरा का पूरा सेटलमेंट नीचे गिर जाता है. गनीमत रही कि इसमें कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. इस वीडियो को B/R Hoops ने शेयर किया है. आप भी देखिए ये shocking video